UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
स्पोर्ट्स
Vijay Hazare Trophy: मुंबई के इस स्टार युवा खिलाड़ी ने महज 17 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया ह.
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में एक खिलाड़ी ने महज 17 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ दिया है. दरअसल, मुंबई के आयुष म्हात्रे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 181 रनों की पारी खेली और महफिल अपने नाम कर ली है. आइए जानते हैं कि उन्होंने कौनसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
तोड़ा यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
नागालैंड के खिलाफ मुंबई के आयुष म्हात्रे ने 117 गेंदों में 15 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 181 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 154.70 रनों का रहा. इस पारी के साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, आयुष म्हात्रे फर्स्ट क्लास करियर में सबसे कम उम्र में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में आयुष म्हात्रे ने यशस्वी जायसवाल को पछाड़ दिया है.
Maiden List A century for 17 years old Ayush Mhatre against nagaland 👏
— CricWave (@thecricwave) December 31, 2024
Follow CricWave for domestic cricket updates 🏏 #AyushMhatre #VijayHazareTrophy2024 #VijayHazareTrophy #BCCIDomestic #bccicricket pic.twitter.com/IfRjKIFloo
ऐसा रहा अब तक फर्स्ट क्लास करियर
आयुष म्हात्रे ने अब तक में फर्स्ट क्लास 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 441 रन बनाए हैं. इससे पहले म्हात्रे ने कर्नाटक के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली थी और अपनी काबिलियत पेश की थी. हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को बता दिया है कि वो भारत का आने वाले भविष्य हैं.
यह भी पढ़ें- सिडनी में लाल गेंद से खेला जाएगा पिंक टेस्ट, पूरा मैदान हो जाएगा गुलाबी; जानें क्या है पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.