UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
स्पोर्ट्स
KKR vs SRH Highlights, Qualifier 1: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंद दिया है.
आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने केकेआर को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 13.4 ओवरों में टारगेट को चेज कर लिया है और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ केकेआर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद के पास अभी भी फाइनल में पहुंचने का एक मौका है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 8 विकेट के करारी शिकस्त दी है. एसआरएच ने केकेआर को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इसके जवाब में कोलकाता ने सिर्फ 13.4 ओवरों में लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 58 और वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली है और दोनों ने मिलकर 97 रनों की अटूट साझेदारी भी हुई है. इस जीत के साथ ही टीम ने फाइनल का टिकट भी कटवा लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने एक विकेट गंवाया है, लेकिन काफी ताबड़तोड़ बैटिंग भी की है. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर 12 और सुनील नारायण 17 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 63/1 (6). केकेआर को जीत के लिए 84 गेंदों में 97 रनों की जरूरत है.
राहुल त्रिपाठी हां- नहीं के कारण रन आउट हो गए थे. राहुल ने टीम की वापसी करवाई. लेकिन उन्हें एक रन लेने के चक्के में आउट होना पड़ा है.
MOST HEARTBREAKING PICTURE OF THE DAY. 💔
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
- Rahul Tripathi sitting in tears on the stairs. He's absolutely devastated. You gave your best, Tripathi! ❤️ pic.twitter.com/bV1nhkzcjs
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.3 ओवरों में 159 रनों ढेर हो गई है. टीम के लिए राहुल त्रिपठी 55, हेनरिक क्लासेन 32 और कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अन्य बैटर्स ज्यादा रन नहीं बना सके हैं. वहीं कोलकाता की गेंदबाजी की बात करें तो, मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया है. केकेआर को जीत के लिए 20 ओवरों में 160 रनों की दरकार है.
हैदराबाद ने 13वें ओवर में दो विकेट गंवा दिए है. राहुल त्रिपाठी ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए थे औऱ उसके बाद सनवीर सिंह को नारायण ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. उनकी जगह कप्तान पैट कमिंस मैदान पर आए हैं. हालांकि हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर के तहत अभिषेक की जगह सनवीर को बुलाया था. टीम का स्कोर 121/7 (13.3).
कोलकाता के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए हैं. राहुल ने अहम मुकाबले में हैदराबाद के लिए काफी दमदार प्रदर्शन किया है. क्योंकि टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद राहुल ने वापसी करवाई है.
केकेआर के स्टार क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हेली भी मुकाबला देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम आई है. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हीली भी केकेआर को सपोर्ट कर रही है.
Alyssa Healy at the Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/dNMOLR2hSR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने अपने 4 विकेट ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और शाहबाज अहमद के रूप में गंवा दिए हैं. हालांकि हेनरिक क्लासेन 4 और राहुल त्रिपाठी 24 रनों पर खेल रहे हैं. कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि वैभव अरोड़ो ने 2 ओवरों में 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया है. एसआरएच का स्कोर 45/4 (6).
Mitch Starc, tomaye menegelam! 🫡pic.twitter.com/Etq4is5Cgw
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
MITCHELL STARC CASTLED HEAD'S STUMPS. 💥 pic.twitter.com/Ku2WoPxCIq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
कोलकाता- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन.
Travis Head said, "great to be back at the Narendra Modi Stadium. I've some happy memories here". pic.twitter.com/Xf3wJdoTy1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 21, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहले क्वालीफायर मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी भीड़ उमड़ी है.
Just look at the crowd at narendra modi stadium, thats the real craze of the match between KKR vs SRH 🔥#KKRvsSRH pic.twitter.com/OYnNKMZxna
— Berlin (@realwitcher_) May 21, 2024