जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
Harjinder Kaur Profile: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर (Harjinder Kaur Win Bronze) देश का नाम रोशन किया है. 25 साल की इस वेटलिफ्टर ने कभी मैदान पर घास काटने का काम किया है. पहले कबड्डी और फिर टग ऑफ वॉर में कोशिश की थी और अंत में वेटलिफ्टर बन गईं.
डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने देश के लिए कांस्य पदक (Harjinder Kaur Bronze Medal) जीता है. 25 साल की इस खिलाड़ी के लिए वेटलिफ्टिंग जैसे खेल को करियर के तौर पर अपनाना मुमकिन नहीं था. वह ग्राउंड और खेतों में परिवार के बाकी लोगों के साथ घास काटने का काम किया करती थीं. शुरुआत में उन्होंने कबड्डी में किस्मत आजमाई थी और फिर टग ऑफ वॉर में कोशिश की थी. गिरते-भटकते वहां पहुंच गई जिसने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है.
Harjinder Kaur Life Story
हरजिंदर का पूरा परिवार आज भी एक कमरे के मकान में रहता है. परिवार ने खर्चे के लिए 6 भैंस पाली हुई हैं और दूसरों के खेत में काम करते हैं. परिवार के बाकी लोगों की तरह वह भी खेतों में और ग्राउंड पर घास काटने का काम करती थीं. हरजिंदर मानती हैं कि घास काटने वाली जिस मशीन को वह हाथों से चलाती थीं उससे उन्हें अपने बाजुओं की ताकत का पता चला था.
हरजिंदर के लिए स्पोर्ट्स में करियर बनाना बहुत मुश्किल था. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे पिता मुझे महीने के 700 रुपये देते थे जिनमें से 350 रुपये घर से हॉस्टल जाने का किराया होता था. युवा खिलाड़ी कहती हैं, 'मैं कह सकती हूं कि वेटलिफ्टिंग के लिए जो ताकत मेरे बाजुओं में हैं उसका बहुत बड़ा श्रेय घास काटने वाली मशीन चलाने की प्रैक्टिस को जाता है. मैंने खेतों में काम किया है और इससे मेरे हाथ मज़बूत हुए हैं.'
यह भी पढ़ें: मेंस टेबल टेनिस टीम ने किया पदक पक्का, नाइजीरिया को हराकर गोल्ड मेडल मैच में बनाई जगह
कॉमनवेल्थ में ऐसा रहा था प्रदर्शन
हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने स्नैच में 93 किलो वजन उठाया था. स्नैच में 90 किलो का उनका पहला प्रयास असफल रहा था. क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा. का वजन उठाकर उन्होंने कुल 212 किलो वेट उठाकर ब्रॉन्ड मेडल जीता है.
हरजिंदर ने कहा कि देश के लिए पदक जीतकर वह बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि आगे की प्रतियोगिताओं में और पदक जीतना और ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना मेरा सपना है.
यह भी पढ़ें: जानें कौन है सुशीला देवी, जिन्होंने भारत को दिलाया Commonwealth Games का 7वां पदक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.