UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
धर्म
Mata Vaishno Devi Blackout: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है, माता वैष्णो देवी मंदिर में भी ब्लैक आउट किया गया है..
Mata Vaishno Devi Blackout: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है, वैष्णो देवी मंदिर में भी ब्लैक आउट किया गया है. दरअसल, किसी भी हमले से बचने के लिए जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर को भी पूरी तरीके से ब्लैक आउट कर दिया गया है.
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू क्षेत्र में गोलाबारी और ड्रोन हमले किए, जिसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी की यात्रा नए रास्ते से रोक दी है, पुराना रास्ता खुला हुआ है, यह ब्लैक आउट जारी रहेगा.
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है और यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. इसके अलावा मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. सीमा क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है. भारतीय सेना सीमा पार से की जा रही फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में कई अहम ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है, भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सारे ड्रोन अटैक को आसमान में मार गिराया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की कई मिसाइलें भी तबाह कर दी हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)