UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
धर्म
ऋतु सिंह | May 25, 2025, 07:59 AM IST
1.मेहनती-इमोशनल लेकिन...
हालांकि इन्हें किसी काम में जल्दी सफलता तो नहीं मिलती लेकिन ये उस सफलता को हासिल किए बिना चैन से बैठते भी नहीं. ये मेहनती, इमोशनल, तेज दिमाग वाले होते हैं और इनकी दोस्ती जिससे हो जाए समझ लें वो लकी है और जिससे इनकी दुश्मनी हो जाए, समझ लें उसकी जिंदगी खतरे में है.तो चलिए जानें किन राशि वालों के साथ 'ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर' वाला फंडा लेकर चलना चाहिए. क्योंकि ये जिसके दोस्त होते हैं उसके लिए बिना सोचे अपनी जान दे सकते हैं लेकिन जिसके ये दुश्मन बने उसका जीते जी जीवन नर्क बना देते हैं.
2.मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. जो साहस, वीरता और सफलता का ग्रह है. इस राशि के लोगों पर भगवान हनुमान की विशेष कृपा होती है. इसलिए उनके जीवन में आने वाले कष्ट शीघ्र ही दूर हो जाते हैं.
3.वृश्चिक राशि
ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह है. इस राशि के लोग तीव्र बुद्धि वाले होते हैं. वे हर क्षेत्र में शीघ्र सफलता प्राप्त करते हैं. वे अपने साथ-साथ दूसरों का भी भला करने की सोचते हैं, इसलिए उनके साथ हमेशा अच्छी चीजें ही घटित होती हैं.
4.मकर राशि
मकर राशि को सबसे शक्तिशाली माना जाता है. इस राशि का स्वामी शनि है. इस राशि पर शनिदेव की विशेष कृपा बनी रहती है. वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. जो भी व्यक्ति इस राशि के लोगों के साथ जुड़ेगा वह भी भाग्यशाली हो जाएगा.
5.कुंभ राशि
कुंभ राशि भी एक शक्तिशाली और भाग्यशाली राशि है. इस राशि का स्वामी भी शनि ग्रह है. इस राशि के लोग आत्मविश्वास से भी भरे होते हैं. वे अपना लक्ष्य प्राप्त करने के बाद ही आगे बढ़ते हैं. सफलता उनके साथ जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.