धर्म
ऋतु सिंह | Jun 12, 2025, 12:28 PM IST
1.कब से शुरू हो रहा सावन का महीना
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण मास यानी सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और 9 अगस्त को समाप्त होगा.
2.सावन में इस बार कितने सोमवार होंगें
सावन महीने में इस बार कुल 4 सोमवार व्रत होंगे. पहला सोमवार - 14 जुलाई, दूसरा
सोमवार - 21 जुलाई, तीसरा सोमवार - 28 जुलाई, चौथा सोमवार - 4 अगस्त को होगा.
3.सावन में क्या करना चाहिए
सावन महीने में हर सोमवार को व्रत रखें और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग और सफेद फूल जरूर चढ़ाएं. इसके अलावा इस महीने में शिव चालीसा, महामृत्युंजय मंत्र का जाप और रुद्राभिषेक भी करना चाहिए.
4.श्रावण सोमवार व्रत के लाभ
धार्मिक मान्यता है कि जो भक्त पूरे श्रावण मास में सोमवार का व्रत रखता है या रुद्राभिषेक करता है, उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. चूंकि ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास में भगवान शिव धरती पर निवास करते हैं, इसलिए शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
5.भगवान शंकर जी को 'सृष्टि के संहारक' और ब्रह्मांड के कल्याणकर्ता भी
हिंदू धर्म में भगवान शंकर जी को 'सृष्टि के संहारक' और ब्रह्मांड के कल्याणकर्ता के रूप में पूजा जाता है. शिव भक्तों के लिए श्रावण मास बहुत ही शुभ और फलदायी माना जाता है.
6.सावन में भगवान शंकर धरती पर निवास करते हैं
मान्यता है कि इस दौरान भगवान शंकर धरती पर निवास करते हैं. इसलिए श्रावण मास में शिव भक्त शिव मंदिरों में जाकर भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा करते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से