UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
धर्म
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Jul 08, 2022, 03:44 PM IST
1.मनी प्लांट
मनी प्लांट, नाम की तरह ये प्लांट सच में पैसों का पौधा है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट किसी को देना या किसी से लेना अच्छा और शुभ होता है. आपके घर में शांति और धन आता है
2.तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा स्वास्थ्य के हिसाब से बहुत ही गुणकारी है लेकिन घर के आंगन में इसे रखना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में शांति और चैन आता है.
3.शमी का पौधा
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए घर में शमी का पौधा लगाएं और नियमित जल दें। माना जाता है कि नियमित रूप से शमी के पौधे को जल देने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
4.क्रासुला का पौधा
अगर आपकी तरक्की में बार-बार रुकावटें आ रही हैं या घर में कोई वास्तु दोष है तो अपने घर के प्रवेश द्वार के दायीं तरफ क्रासुला का पौधा लगाएं, मान्यता है कि क्रासुला का पौधा लगाने से घर से वास्तु संबंधी दोष समाप्त हो जाता हैं
5.पीपल का पौधा
पुराने जमाने में घर में पीपल का पेड़ हुआ करता था लेकिन आजकल घर इतने छोटे होते हैं कि वहां ये पेड़ नहीं लग सकता फिर भी इसका छोटा पौधा लगाया जा सकता है. यह छांव के साथ साथ सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है