राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा होगा, चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानें...
Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 29 जून 2025 रविवार का दिन (29 June 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज के दिन किसी के बुराइयां करने से बचें. धन लाभ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद भी आवश्यकता से बहुत कम होगा. सेहत में कुछ विकार रहेगा फिर भी अनदेखा न करें. आज आपको अन्य लोगो की बुराइयां सुनने और करने में आनंद आएगा दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने की जगह मूकदर्शक बन आनंद लेंगे. विपरीत लिंगियों से सतर्क रहें लांक्षन लगने का भय है. खर्च आज कम ही रहेंगे.
वृष राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा. धन की आमद तो आज अनिश्चित रहेगी लेकिन सार्वजिनक क्षेत्र पर मान सम्मान में वृद्धि अवश्य होगी. महिलाएं घरेलू कार्यों को जल्दी पूरा कर बाहर घूमने की योजना में रहेंगी लेकिन कोई ने काम आने से समय नहीं मिल सकेगा. काम-धंधा सामान्य रहेगा. लेकिन आवश्यकता पूर्ति लायक हो ही जाएगी. आज मन संगीत कला आदि में रुचि दिखाएंगे. धर्म कर्म करते समय मन एकाग्र नहीं रहेगा.
मिथुन राशि
आज के दिन किसी की सरल बातो का जवाब उल्टा देकर वातावरण स्वयं ही खराब करेंगे. सेहत में भी थोड़ी बहुत नरमी रहने के कारण कार्यों को मन से नहीं करेंगे. कार्य व्यवसाय पर आज धन संबंधित कारणों से कोई नई परेशानी खड़ी होगी आज इसके सुलझने के आसार कम ही है. नौकरी पेशाओं को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है वाहन से सावधान रहें.
कर्क राशि
आज के दिन सेहत का विशेष सावधानी रखें. पुराने रक्त अथवा चर्म रोग की समस्या फिर से बन सकती है. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे लेकिन मध्यान बाद धन की आवश्यकता पड़ने पर स्वभाव में गंभीरता आ जाएगी. आज समय पर कोई काम. नहीं आएगा धन के व्यवहार ना चाहकर भी करने पड़ेंगे. घर मे वातावरण शांत रहेगा महिलाए प्रतिस्पर्धा के कारण स्वयं को अन्य से निम्न आंकने पर दुखी होंगी.
सिंह राशि
आज के दिन आप जो भी निर्णय अथवा कार्य करेंगे उसका परिणाम आपके अनुकूल ही रहेगा, भले सफलता देर से ही मिले. कार्य क्षेत्र पर धन की आमद आशा से कम होगी पर होगी जरूर उधारी के व्यवहार भूल कर भी ना करें अन्यथा बाद में लेन देन को लेकर निश्चित कलह होगी. घर का वातावरण पहले से शांत रहेगा लेकिन महिलाएं का स्वभाव रहस्यमयी रहेगा पल में प्रसन्न अगले ही पल लड़ाई कर बैठेंगी.
कन्या राशि
आज के दिन परिवार के सदस्यों में किसी ना किसी बात को लेकर पहले मतभेद होंगे बाद में मजबूरी में अथवा तालमेल बनाएं रखने के लिये एकमत हो जाएंगे लेकिन संतानों को लेकर कोई न कोई परेशानी बनी ही रहेगी. आज कार्य व्यवसाय में ज्यादा लाभ की संभावना ना रखें अन्यथा बाद में निराश होने पड़ेगा खर्च निकालने के लिए भी किसी का मुह ताकना पड़ेगा. नौकरी वाले जातकों का अधिकारी वर्ग पर क्रोध बढ़ेगा. धन की आमद बना रहेगा.
तुला राशि
आज के दिन अधिकांश कार्य अन्य के भरोसे करना पड़ेगा लेकिन मन के अनुसार ना होने पर गुस्सा आएगा. धन की आमद भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही रहेगी. सेहत आज नरम गरम रहेगी. बिक्री केवल उधारी की शर्त पर होने के कारण व्यवसायी वर्ग विशेष रूप से उधारी के लेनदेन के कारण दुविधा में रहेंगे धन की आमद के लिये जोर जबरदस्ती ना करें अन्यथा आगे के लिए संबंध खराब होंगे.
वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे. आज आपको सभी से मीठा व्यवहार करने की सलाह है तभी कामना पूर्ति सम्भव है अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा. संध्या के बाद का समय कार्य सिद्धि वाला है धन की थोड़ी बहुत आमद थोड़े प्रयास से अवश्य हो जाएगी इसको बढ़ाने के लिये स्वभाव में मिठास रखें. कार्य क्षेत्र पर अधिकारी वर्ग आपके ऊपर भरोसा रखेंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य भी सौप कर दुविधा में डालेंगे.
धनु राशि
आज का दिन खर्चीला साबित होगा घर अथवा कार्य क्षेत्र पर ना चाहते हुए भी आवश्यकता से अधिक खर्च करना पड़ेगा. निवेश करने से पहले सोच समझकर निर्णय लें. सेहत भी आज ज्यादा ठीक नहीं रहेगी ठंड का प्रकोप स्वास्थ्य पर पड़ेगा जुखाम बुखार सरदर्द की शिकायत हो सकती है. घर में सुख शांति के अनुभव होंगे. यात्रा से बचें अन्यथा स्थिति गंभीर होगी. बुजुर्गों को संतुष्ट नहीं कर पाएंगे.
मकर राशि
आज के दिन समाज मे आपकी अलग पहचान बनेगी किसी से काम निकालना भी आसान होगा लेकिन घर का वातावरण इसके एक दम विपरीत रहेगा परिजनों को सही सलाह देना भी कलह को निमंत्रण देने जैसा रहेगा. कार्य क्षेत्र पर आज आप अपनी बुद्धि और चालाकी से अन्य के लाभ को अपने पक्ष में कर सकेंगे. कुछ दिनों से चल रही मंदी में कमी आएगी.
कुंभ राशि
आज का दिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. महिलाएं विशेषकर बेतुकी बयानबाजी से बचे अन्यथा अन्य की गलती का आरोप भी आपके ऊपर आएगा. नौकरी पेशा लोगो से अपने को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे बड़ी चूक हो सकती है सतर्क रहें. नौकरी में पदोन्नति हो सकते है. व्यवसायी वर्ग को भविष्य के लिये बड़ा सौदा मिलने की संभावना है.
मीन राशि
आज का दिन अचानक धन वृद्धि होने की संभावना रहेगी. रुक रुक कर पैसा आएगा. नौकरी पेशाओ को गलत आचरण के कारण किसी से अपमानजनक शब्द सुनने पड़ेंगे. आज किसी को ना चाहकर परिजनों के विरोध के बाद भी आर्थिक अथवा अन्य रूप से मदद करनी पड़ेगी लेकिन अपना बजट ना बिगड़े इसका ध्यान रहे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.