UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
साइंस
एक्सिओम-4 मिशन भारत के लिए एक गर्व का पल है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे. ये मिशन पहले 5 बार कैंसिल हो चुका है.
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए ऐतिहासिक निजी अंतरिक्ष उड़ान, एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) (Axiom Mission 4) बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने वाला है. NASA ने घोषणा कर बताया था कि ये मिशन 25 जून को लॉन्च होगा. यह मिशन भारत, हंगरी और पोलैंड, तीनों देशों के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. खासकर भारत के लिए यह अवसर बेहद खास है, क्योंकि लंबे समय बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष की ओर प्रस्थान करेगा. इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना होंगे. ये बुधवार को दोपहर 12.01 बजे उड़ान भरेगा.
आपको बता दें कि इस मिशन की लॉन्चिंग को पहले कई बार टाला जा चुका है. लेकिन अब सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और भारत सहित पूरी दुनिया की निगाहें इस ऐतिहासिक पल के इंतजार में है. फाल्कन-9 रॉकेट पर उड़ान भरने वाला स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भरेगा. वह स्थान जहां से नील आर्मस्ट्रांग ने 1969 में अपोलो 11 पर चंद्रमा के लिए उड़ान भरी थी. भारत के लिए ये बेहद गर्व का पल है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे. इससे पहले 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा पहले इतिहास रच चुके हैं.
ये भी पढ़ें-SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने जारी किया SRMJEEE Phase 2 का रिजल्ट, यूं करें चेक
पखवाड़े भर के मिशन में, एक्सिओम-4 मिशन का चार सदस्यीय दल 60 वैज्ञानिक प्रयोग करेगा, जिनमें से सात भारतीय शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं. ग्रुप कैप्टन शुक्ला अंतरिक्ष से पृथ्वी तक के आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेंगे और अंतरिक्ष से आए एक वीआईपी से बातचीत करेंगे. सात क्रू सदस्य पहले से ही आईएसएस पर मौजूद हैं. पहली लॉन्च तिथि, 29 मई, घोषित होने के बाद से एक्सिओम-4 के लिए कई देरी हुई है. देरी मौसम और ऑक्सीडाइजर के रिसाव सहित तकनीकी गड़बड़ियों सहित विभिन्न मुद्दों से जुड़ी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.