जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
लाइफस्टाइल
Diabetes Management Tips: हाई बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए लोग दवा का सहारा लेते हैं और खूब एक्सरसाइज करते हैं. लेकिन आप चाहे तो 2 per 20’ रूल को फॉलो कर डायबिटीज को मैनेज कर सकते हैं.
What is 2 per 20 Rule: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखना तक लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. लोगों का लाइफस्टाइल ऐसा हो गया है कि, वह पूरे दिन आराम से बैठे रहते हैं. ऐसे में सेहत संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं. आप सेहत का ख्याल रखने और डायबिटीज को मैनेज करने के लिए 2 पर 20 रूल को अपना सकते हैं. ब्लड शुगर मैनेज करने में यह बहुत ही असरदार है.
आजकल लोग लैपटॉप और स्क्रीन के सामने घंटों बैठे रहते हैं ऐसे में आपको '2 per 20' रूल को फॉलो करना चाहिए. इसके लिए आप करीब 20 मिनट बैठे रहने के बाद 2 मिनट के लिए चले या फिर कोई हल्की फिजिकल एक्टिविटी करें. आप हर 20 मिनट के बाद सिर्फ 2 मिनट टहलते हैं तो इंसुलिन बेहतर तरीके से काम करता है. इससे आप ब्ल शुगर लेवल को मैनेज कर सकते हैं.
रोज सुबह खाली पेट खाएं ये एक चीज, शरीर के नस-नस को बना देगा फौलादी
- हल्की चहलकदमी करने से मसल्स एक्टिव होती हैं औरइससे ब्लड शुगर लेवल एनर्जी में बदलता है. 2 मिनट की वॉक से शुगर लेवल कम करने में मदद मिलती है.
- हर थोड़ी देर पर एक्टिविटी करने से ग्लूकोज का इस्तेमाल बेहतर तरीके से होता है इससे यह ब्लड शुगर लेवल में जमा नहीं होता है.
- अगर आप इस रूल को हमेशा के लिए अपनाते हैं तो इससे डायबिटीज का रिस्क भी कम होता है. इतना ही नहीं इससे डाइजेशन भी अच्छा होता है.
- इसे आप कहीं भी कर सकते हैं. ऑफिस में आप इसे हर 20 मिनट पर कर सकते हैं. आप वहीं पर खड़े होकर थोड़ी देर वॉक कर सकते हैं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.