Twitter
Advertisement

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' लड़का जो कभी करता था वेटर का काम, अब इस पद पर हुआ 'सुपरकॉप' दया नायक का प्रमोशन

Diabetes Symptoms In Men: पुरुषों में डायबिटीज होने पर शरीर देती है ये चेतावनियां, समय रहते दें ध्यान

SSC Stenographer Admit Card 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर इंटीमेशन स्लिप जारी, जानें कब से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें

Workout Reduce Cancer Risk: रोजाना सिर्फ एक वर्कआउट से कैंसर का खतरा 30% कम! जानिए नई रिसर्च क्या कहती है

HP Police Result 2025: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, hppsc.hp.gov.in पर ऐसे करें चेक

PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे

जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर

Numerology: इन 4 तारीखों पर जन्मे लोग रातोंरात होते हैं मशहूर, वायरल गर्ल मोनालिसा की तरह चमकती है किस्मत

अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक लोगों के लिए बुरी खबर, इस साल तय समय से पहले ही स्थगित कर दी गई, क्या है असली वजह?

Mosquitoes Disease: इन 11 गंभीर बीमारियों का कारण हैं मच्छर, मलेरिया-डेंगू से येलो फीवर तक में दिखते हैं ऐसे लक्षण

मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और आज विश्व मलेरिया दिवस पर आपको ये बताएंगे की मच्छरों के काटने से कौन सी 11 बीमारियां होती हैं और इनके लक्षण क्या है.

Latest News
Mosquitoes Disease: इन 11 गंभीर बीमारियों का कारण हैं मच्छर, मलेरिया-डेंगू से येलो फीवर तक में दिखते हैं ऐसे लक्षण
मच्छर के काटने से होने वाले 11 संक्रामक रोग

डीएनए हिंदीः न्यू साउथ वेल्स (NSWU) हेल्थ पैथोलॉजी की एक रिपोर्ट बताती है की हर साल  पूरी दुनिया में मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियो से करीब 5 लाख लोगों अपनी जान गंवा देते हैं. आज आपको 11 उन गंभीर इंफेक्शियस बीमारियों के बारे में और उनके लक्षणों के बारे में बताएंगे जो मच्छरों के काटने से होती हैं. 

मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी इनसाफेलाइटिस तो बेहद कॉमन हैं लेकिन कुछ बीमारियों के बारे में लोग जानते ही नहीं कि ये बीमारियां भी मच्छरों के कारण होती हैं, तो चलिए जान लें इन बीमारियों के बारे में.

Mosquito Bites: इस खास ब्‍लड ग्रुप वालों का खून मच्‍छरों को हैं पसंद, जानिए किसे सबसे कम छेड़ते हैं   

इन बीमारियों का कारण हैं मच्छर

  1. मलेरिया
  2. जैपनीज इनसाफेलाइटिस 
  3. डेंगू
  4. चिकनगुनिया
  5. जीका वायरस
  6. लसीका फाइलेरिया
  7. वेस्ट नेल वायरस
  8. येलो फीवर
  9. रॉस रीवर फीवर
  10. ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस
  11. सेंट लुइस  इंसेफेलाइटिस

डेंगू का मच्छर क्या केवल दिन में ही काटता है? पढ़ लें ये रिपोर्ट दूर हो जाएगा सारा भ्रम

क्या हैं इन बीमारियों के लक्षण?

1-मलेरिया का बुखार ज्यादातर शाम के समय कंपकंपी के साथ उठता है और  किसी अन्य बुखार की तरह ही शुरू होता है. इसमें सिरदर्द, ठंड लगना और उल्टी जैसी समस्याएं होती हैं.

2-डेंगू का बुखार जोड़ों के दर्द के साथ शुरू होता है और कमजोरी आने लगती है. इसमें सिर में तेज दर्द भी होता है और प्लेटलेट्स का कम होना जानलेवा हो जाता है.

3-चिकनगुनिया के लक्षण भी डेंगू की तरह ही होते हैं. इसमें शरीर पर रैशेज, मितली आना और बहुत अधिक थकान लगना शामिल हैं.

4-जापानी बुखार के दौरान व्यक्ति को तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द की समस्या तो होती है. इसमें नजर न आनेवाले घातक लक्षण भी होते हैं, जैसे दिमाग में सूजन और व्यक्ति का कोमा में जाना.

5-जीका वायरस के लक्षण भी डेंगू से काफी मिलते हैं. इस फीवर के दौरान आंखों में समस्या होना (आंख आना) थकान, शरीर तपना, त्वचा पर रैशेज इत्यादि परेशानियां होती हैं.

6-येलो फीवर के दौरान रोगी को पीलिया यानी जॉन्डिस हो जाता है. तेज बुखार, पेट दर्द की समस्या होती है. 

घर में नहीं रहेंगे मच्छर अगर कर लिया ये उपाय, डेंगू-चिकनगुनिया ही नहीं, एलर्जी से भी बचेंगे

7-वेस्ट नेल वायरस से पीड़ित रोगी को तेज सिर दर्द के साथ गर्दन दर्द की समस्या होती हैं. जैसे नेक मूवमेंट में समस्या होना, गर्दन अकड़ जाना, कंपकंपी आना, पैरालिसिस अटैक यहां तक कि रोगी कोमा में भी जा सकता है.

8- लिंफैटिक फिलराइसिस यानी लसीका फाइलेरिया के दौरान शरीर के अंगों में सूजन आ जाती है और ये मोटे हो जाते हैं, जिस कारण मूवमेंट प्रभावित होता है, साथ में थकान, बुखार, भूख संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

9- रॉस रीवर फीवर की समस्या आमतौर पर छोटे बच्चों में होती है. लेकिन कई बार टीनेजर्स और वयस्क भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. इस बीमारी में शरीर में दर्द, थकान, रैशेज, बुखार, ठंड लगना जैसी समस्याएं होती हैं.

10- ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस की समस्या संक्रमित मच्छर के काटने के 4 से 10 दिन बाद शुरू होती है. इस बीमारी में तेज बुखार के साथ कंपकंपी आना, चीजों को समझने में समस्या होना, दौरे पड़ना और दिमाग में सूजन होना शामिल हैं.

11-सेंट लुइस इंसेफेलाइटिस का संक्रमण होने पर रोगी को बहुत अधिक थकान, मितली आना और फीवर आने से रोग की शुरुआत होती है. इस दौरान समय पर इलाज ना मिले तो स्थिति गंभीर होती चली जाती है. इसलिए रोगी को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

पपीता-गिलोय ही नहीं, ये पत्ते भी डेंगू में तेजी से बढ़ाएंगे प्लेटलेट्स, कमज़ोरी होगी दूर

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement