लाइफस्टाइल
Aman Maheshwari | Jun 28, 2025, 08:01 AM IST
1.बेस्ट डेस्टिनेशन
सोलो ट्रिप के लिए आपको अच्छी डेस्टिनेशन चुननी चाहिए. कहीं भी जाने से पहले जान लें कि, वह स्थान टूरिस्ट्स के लिए कितना सेफ है. खाने-पीने और रहने के लिए कैसी व्यवस्थाएं हैं.
2.एडवांस टिकट बुक
होटल की बुकिंग और आने-जाने के लिए एडवांस में टिकट बुकिंग कर लें. आप एडवांस में बुकिंग करेंगे तो बाद में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
3.कम पैकिंग
अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपके पास ज्यादा सामान होना परेशान कर सकता है. इसलिए कम से कम पैकिंग करें. लेकिन ध्यान रहे सभी जरूरी चीजों को रख लें.
4.परफेक्ट आइटिनरेरी
ट्रिप पर जाने से पहले ही सारी आइटिनरेरी बना लें कि, आपको कहां कहां घूमना है. अगर आप यह सब प्लान अचानक बनाएंगे तो आपको परेशानी हो सकती है. समय पर घूमकर आप सुरक्षित अपने होटल वापस आ जाएं.
5.घर पर बताकर जाएं
सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है कि, आप सोलो ट्रिप पर जाने से पहले घर वालों को सारी डिटेल्स बता दें. अपने होटल, बस और ट्रेन नंबर सभी की जानकारी हैं. इसके अलावा समय समय पर फोटो शेयर करें और बातचीत करते रहें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.