UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
राज्य
Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण हटाया जाएगा. एमसीडी को दिल्ली पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षाबल मुहैया कराया गया है.
डीएनए हिंदीः दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी. एमसीडी (MCD) ने दिल्ली पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग की थी. दिल्ली पुलिस ने पुलिस सिक्योरिटी देने के लिए हामी भर दी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस के सुरक्षाबल मुहैया कराने से इनकार करने की खबरें सामने आ रही थीं. इससे पहले 8 मई तक शाहीन बाग में अतिक्रमण अभियान रोक दिया गया था.
आज कहां चलेगा बुलडोजर
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, सेंट्रल ज़ोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि मेरी पुलिस अधिकारियों से बात हुई है. 11 बजे हमारे कर्मचारी बुलडोजर और बाक़ी ज़रूरी सामान के साथ वहां पंहुच जाएंगे. आज शाहीन बाग मेन रोड, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में बुलडोजर चलना है. इसके लिए एमसीडी ने पहले से ही नोटिस चिपका रखा है. हालांकि दक्षिणी दिल्ली MCD सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि नोटिस के बाद 70 फीसदी इलाकों में लोगों ने खुद से ही अवैध कब्जा हटा लिया है.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid के सर्वे में मिले दो स्वास्तिक के निशान, सिविल कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है याचिका
दक्षिण दिल्ली में ओखला, शाहीन बाग में अवैध निर्माण कर बसाई गई बस्तियों को हटाने के आदेश के खिलाफ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) मार्क्सवादी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि प्राधिकरण झुग्गी बस्तियां ढहाने की योजना बना चुके हैं. याचिका में कहा गया कि संगम विहार की तरह शाहीन बाग में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः President Election 2022: जम्मू-कश्मीर का परिसीमन बदल देगा पूरा राष्ट्रपति चुनाव, समझें कैसे?
कहां-कहां चलना है बुलडोजर?
9 मईः शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क तक
10 मईः न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास
11 मईः लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास
12 मईः धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास
13 मईः खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास.
ये भी पढ़ेंः Bhagwant Mann की तारीफ के बाद अब मुलाकात भी करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, AAP में होंगे शामिल?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.