जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
राज्य
Ankita Murder Case: एसआईटी को इस मामले में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.
डीएनए हिंदीः अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT) के हाथ कई अहम जानकारियां लगी है. एसआईटी ने पिछले दिनों जिस डैम से अंकिता की लाश बरामद हुई थी, वहां से एक फोन बरामद किया है. माना जा रहा है कि यह फोन अंकिता का हो सकता है. अब एसआईटी इस मामले में वीआईपी एंगल से भी जांच कर रही है. अभी तक की जांच में कई ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिसमें मामले में कई एक नई दिशा में जाती दिखाई दे रही है.
रिजॉर्ट में बना था प्रेसिडेंशियल सुइट
मामले की जांच में सामने आया है कि रिजॉर्ट में वीआईपी के लिए अलग से प्रेसिडेंशियल सुइट (Presidential Suit) की व्यवस्था थी, जिसमें ठहरने वाले वीआईपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. इस बात का खुलासा खुद मामले की जांच कर रहीं डीआईजी पी रेणुका देवी ने किया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. कर्मचारियों से बयान भी दर्ज कराए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Attack Helicopter: देश को आज मिलेगा पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर, यह है इसकी खासियत
कई सबूत लगे हाथ
एसआईटी को इस मामले में कई सबूत हाथ लगे हैं. सूत्रों का कहना है कि एसआईटी हत्या के मकसद तक पहुंचने में भी कामयाब हो गई है. इसके अलावा हत्या के पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच काफी आगे पहुंच गई है. एसआईटी पिछले दिनों आरोपियों को घटनास्थल पर भी लेकर पहुंची थी. जल्द इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा सकती है. बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट 19 साल की अंकिता का शव 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.