जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
भारत
CM गहलोत ने कांस्टेबल नेत्रेश को फोन कर कहा, आपने बहुत शानदार काम किया है.
डीएनए हिंदी: राजस्थान के करौली (Karauli) में सांप्रदायिक तनाव के दौरान पुलिस के एक कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा ने अपने साहस और जज्बे से मासूम की जिंदगी बचा ली. बाजार में फैले उन्माद के बीच बच्चे को छाती से लगाए दौड़ते हुए उनका फोटो मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया. अब राजस्थान पुलिस के इस जवान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके साहस के लिए बधाई दी है.
एक मां को साथ लिए, सीने से मासूम को चिपकाए दौड़ते खाकी के कदम।#RajasthanPolice के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा के जज्बे को सलाम।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 3, 2022
करौली उपद्रव के बीच आमजन की सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी पुलिस। @RajCMO @DIPRRajasthan @KarauliPolice pic.twitter.com/XtYcYWgZWs
सीएम गहलोत ने नेत्रेश को फोन कर कहा, आपने बहुत शानदार काम किया है. अभी मैंने डीजी साहब और होम कमिश्नर को बुलाया और उनसे कहा कि आप जैसे कांस्टेबल को प्रमोट करो. आपको हेड कांस्टेबल के तौर पर प्रमोट करने के लिए कह दिया है. कांस्टेबल नेत्रेश ने सीएम से कहा कि सर मैं तो अपनी ड्यूटी निभा रहा था. इसपर गहलोत ने कहा कि ड्यूटी तो बहुत लोग पूरी करते हैं लेकिन जिस तरह से आपने काम किया वह काबिले तारीफ है. मैं आपको इसके लिए बधाई देता हूं.
करौली में अपना कर्तव्य निभाते हुए 4 लोगों की जान बचाने वाले कांस्टेबल श्री नेत्रेश शर्मा से फोन पर बात कर उन्हें शाबासी दी। श्री नेत्रेश को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय किया है। अपनी जान की परवाह ना कर कर्तव्य निभाने वाले श्री नेत्रेश का कार्य प्रशंसनीय है। pic.twitter.com/3p4ekYNYhn
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 4, 2022
क्या किया था नेत्रेश ने?
नेत्रेश शर्मा ने न सिर्फ घायलों को अस्पताल पहुंचाया बल्कि वापस लौटकर फूटाकोट चौराहे पर लगी आग के बीच एक घर में फंंसी तीन महिलाओं और एक बच्चे को निकालने में बड़ी भूमिका निभाई. आग की लपटों के बीच वह मकान में गए और महिलाओं का हौसला बढ़ाकर बच्चे को गोद में उठाकर भागे.
अभी क्या है करौली की स्थिति?
करौली में नेटबंदी बढ़ा दी गई है. 5 अप्रैल रात 9 बजे तक करौली में इंटरनेट बंद रहेगा. हालांकि ब्रॉडबैंड चालू रहेंगे. पुलिस ने सोमवार को कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी. जिससे लोगों ने राशन पानी की व्यवस्था की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. पुलिस के 600 से ज्यादा जवान और अधिकारी करौली में मौजूद हैं. पुलिस ने करीब 40 जनों को हिरासत में लिया है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है साथ ही वायरल वीडियोज की जांच की जा रही है. सीएम ने करौली मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.