जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
भारत
ED ने उद्धव कैबिनेट में मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था.
डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) पर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार घिरती जनर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी ने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उन्हें पद छोड़ने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को पुणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इससे पहले भी आरोपों का सामना कर रहे एमवीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, इसलिए नवाब मलिक को भी इस परंपरा का पालन करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.
Nawab Malik Arrest: यूपी से मुंबई पहुंचा परिवार, 3 दशक से महाराष्ट्र की राजनीति में है धमक
क्यों इस्तीफा मांग रही है बीजेपी?
चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'नवाब मलिक पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अगर कोई सरकारी कर्मचारी आपराधिक आरोपों का सामना करता है और उसे गिरफ्तार किया जाता है तो उस व्यक्ति को न केवल निलंबित किया जाता है, बल्कि वह अपना पद भी खो देता है.'
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक पर भी यही नियम लागू होना चाहिए और मुख्यमंत्री उनका इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं? उन्होंने कहा कि नवाब मलिक का इस्तीफा न लेकर राज्य की एमवीए सरकार एक आरोपी को बचा रही है. बीजेपी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
Nawab Malik का इस्तीफा नहीं लेगी MVA सरकार, एनसीपी-शिवसेना ने दिया बड़ा बयान
कब हुई थी नवाब मलिक की गिरफ्तारी?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पीएमएलए कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
ईडी का कहना है कि यह जांच, भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों आौर मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से संबंधित है. नवाब मलिक को शुक्रवार को पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)
आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.
और भी पढ़ें-
दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में Nawab Malik गिरफ्तार, ED ने पूछताछ के बाद लिया एक्शन
ED ने की नवाब मलिक से पूछताछ तो भड़के संजय राउत, केंद्रीय एजेंसियों को बताया माफिया