Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
भारत
Shocking News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब गर्ल्स स्टूडेंट्स ने एकसाथ यौन उत्पीड़न समिति के सामने टीचर की शिकायत की. पुलिस ने टीचर को Pocso Act के तहत हिरासत में लिया है.
Shocking News: हिमाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें नैतिकता सिखाने की जिम्मेदारी रखने वाला गुरु ही 'नैतिक नियमों' को ताक पर रखकर 'काम गुरु' बन गया और लड़कियों का यौन शोषण करने लगा. सरकारी स्कूल में हुई इस घटना में टीचर के बार-बार यौन उत्पीड़न से गर्ल्स स्टूडेंट्स बेहद खौफजदा थीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने स्कूल में हो रही यौन उत्पीड़न समिति की मीटिंग के दौरान एकसाथ मिलकर टीचर की शिकायत की. इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस बुलाकर टीचर को उसके हवाले कर दिया. पुलिस ने टीचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के साथ ही POCSO Act के तहत केस दर्ज किया है. टीचर को कोर्ट के सामने पेश किया गया है, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.
गणित के टीचर ने की है गंदी हरकत
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के एक सरकारी स्कूल में यह गंदी हरकत गणित के टीचर ने की है. स्कूल में 'शिक्षा संवाद' कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न समिति की भी मीटिंग चल रही थी. इस दौरान कक्षा 8 से 10 तक की 24 लड़कियां एकसाथ वहां पहुंची और प्रिंसिपल के सामने टीचर की शिकायत की. इन छात्राओं ने लिखित में टीचर के गंदी हरकतें करने की शिकायत की. शिकायत में लिखा गया कि स्कूल के गणित एजुकेटर (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) उन लोगों को गलत जगह हाथ लगाते हैं और गलत व गंदी हरकतें करते हैं.
माता-पिता से कहने में आती थी शर्म
प्रिंसिपल ने छात्राओं के शिकायत करने पर उनके माता-पिता को स्कूल बुलाया. माता-पिता ने अपने बच्चों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की जानकारी होने से इंकार किया. छात्राओं ने कहा कि टीचर की गंदी हरकत के बारे में माता-पिता से बताते हुए उन्हें शर्म आती थी. माता-पिता अपनी बच्चियों के साथ हो रही घटना की जानकारी मिलते ही भड़क गए. उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट और टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कई धाराओं के साथ ही Protection of Children from Sexual Offences Act (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. बाद में टीचर को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने भी शुरू कर दी है जांच
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को शिक्षा विभाग ने भी बेहद गंभीर और संवेदनशील माना है. स्कूल शिक्षा निदेशक ने सिरमौर के उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा को तत्काल जांच शुरू करने का आदेश दिया है. उपनिदेशक को लिखे पत्र में निदेशक ने उन्हें स्कूल में खुद जाने और छात्राओं, टीचरों और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज करने के लिए कहा है. साथ ही एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. सिरमौर पुलिस के ASP योगेश रोल्ता ने बताया कि आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.