UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद के लिंक रोड थाना इलाके में नाबालिग बच्ची के साथ बुधवार शाम को दूसरे समुदाय के कबाड़ी युवक ने रेप कर दिया था. इसके विरोध में लोग गुरुवार शाम को थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. तभी हालात बिगड़ गए.
Ghaziabad Rape Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप के चलते बवाल हो गया है. लिंक रोड थाना क्षेत्र की इस घटना का आरोपी एक कबाड़ी है, जिसके दूसरे समुदाय का होने से लोग भड़क गए. उत्तेजित भीड़ ने गुरुवार को पहले आरोपी कबाड़ी की दुकान और उसके आसपास खड़े रिक्शा-ठेलों में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद भीड़ ने थाने का घेराव कर लिया और 'बलात्कारियों को फांसी दो' बैनर के साथ नारेबाजी शुरू कर दी. गुरुवार शाम को नारेबाजी कर रहे लोगों की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. पुलिस ने आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी भी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है.
पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर किया था रेप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग लड़की के घर के करीब ही एक युवक कबाड़ का काम करता है. आरोप है कि बुधवार शाम को कबाड़ी युवक पीछे के दरवाजे से नाबालिग लड़की के घर में घुसा और उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसका रेप कर दिया.
गुरुवार को मच गया बवाल
रेप की यह घटना गुरुवार को पूरे इलाके में चर्चा का सबब बन गई. आरोपी के दूसरे समुदाय से जुड़ा होने के कारण हिंदू संगठन भड़क गए. भीड़ ने आरोपी कबाड़ी की दुकान में तोड़फोड़ कर दी. वहां आसपास खड़े रिक्शे-ठेले आदि भी तोड़फोड़ दिए गए. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर हालात को कंट्रोल किया. इसके बाद लोग थाने पर पहुंच गए और वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया. देर शाम कार्रवाई नहीं होता देखकर लोग भड़क गए और पुलिस से उलझना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
#Ghaziabad में किशोरी के रेप मामले में सड़क जाम कर बैठे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज कर खदेड़ा, कल रात भी घटना को लेकर थाने पर घेरव्व हुआ था, दिन में महिलाओं ने सड़क जाम किया था, बाद में आरोपियों के दुकानन में तोड़फोड़ कर E रिक्शा में आगजनी हुई उसके बाद सड़क जाम के बाद… https://t.co/HopaIvHlpi pic.twitter.com/J9GHngSE0q
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) August 29, 2024
पुलिस ने बताई है क्या बात
ट्रांस हिंडन इलाके के DCP निमिष पाटील के मुताबिक,'थाना लिंकरोड क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दूसरे समुदाय के कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति के दुष्कर्म व मारपीट करने की सूचना मिली है. आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों ने पीड़िता से गैंगरेप होने की अफवाह फैलाई थी, जिसके चलते भीड़ ने रोड जाम करने के बाद कबाड़ी की दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. इस पूरी घटना की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने के बाद थाना लिंकरोड में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में शामिल व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
थाना लिंकरोड क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिक लडकी के साथ एक दूसरे समुदाय के कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म एवं मारपीट किये जाने की प्राप्त सूचना पर थाना लिंकरोड पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 1/4@Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/LabJNYxGWI
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) August 29, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.