Twitter
Advertisement

IND vs ENG 5TH Test Day 4 Highlights: बारिश के कारण दिन का खेल खत्म, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए चाहिए 35 रन

Rashifal 04 August 2025: कर्क और धनु वाले सेहत का रखें खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

जब टीचर ने पूछा, फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! Video Viral

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने TIGP 2025 ब्यूटी क्वीन्स को पहनाया ताज, जानें टीन से लेकर मिस और मिसेज इंडिया का ताज किसके सिर सजा? 

दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

Delhi Assembly Election 2025: 'कांग्रेस को फंडिंग कर रही BJP' क्यों ऐसा बोली Atishi, ED के पास पहुंचे Sanjay Singh, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और Arvind Kejriwal के खिलाफ पार्टी उम्मीदवार Sandeep Dixit ने आतिशी के आरोपों को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि AAP तो साल 2011 से झूठे आरोपों पर ही जी रही है.

Latest News
Delhi Assembly Election 2025: 'कांग्रेस को फंडिंग कर रही BJP' क्यों ऐसा बोली Atishi, ED के पास पहुंचे Sanjay Singh, पढ़ें 5 पॉइंट्स

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक आरोपों की झड़ी तेज हो गई है. भाजपा (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच एक-दूसरे को जनता की नजर में झूठा साबित करने की होड़ लगी हुई है. ऐसे में गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी इंडिया ब्लॉक की सहयोगी कांग्रेस के खिलाफ ऐसा आरोप लगा दिया, जिसने हर तरफ हलचल मचा दी है. आतिशी ने दावा किया है कि आप को हराने के लिए भाजपा की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवारों को चोरी-छिपे फंडिंग दी जा रही है. आतिशी ने उन कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम भी बताए हैं, जिन्हें यह कथित फंडिंग दी जा रही है. संजय सिंह ने भी कांग्रेस पर दिल्ली में भाजपा की बी-टीम की भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. संजय सिंह भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर भी पहुंचे हैं.

आइए 5 पॉइंट्स में पढ़ते हैं कि आप नेताओं ने क्या आरोप लगाए हैं और बदले में कांग्रेस ने क्या कहा है-

1. संदीप और फरहाद को फंडिंग कर रही BJP
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'आधिकारिक सूत्रों ने पक्की जानकारी दी है कि आप को हराने के लिए भाजपा-कांग्रेस गठजोड़ हो गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में मदद कर रही है. भाजपा की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवारों संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी को फंडिंग दी जा रही है.'

2. 'हम एंटी नेशनल तो लोकसभा में क्यों पकड़ा था हाथ'
कांग्रेस नेता अजय माकन द्वारा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एंटी नेशनल कहे जाने पर भी आतिशी भड़की हैं. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा,'यदि आप एंटी नेशनल है तो कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उसका हाथ क्यों पकड़ा था? केजरीवाल से कांग्रेस नेताओं के लिए प्रचार क्यों कराया था? यदि कांग्रे ने सवाल उठाया कि अगर कांग्रेस को लगता है कि आम आदमी पार्टी एंटी नेशनल है तो उन्होंने लोकसभा में गठबंधन क्यों किया? साथ ही कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में केजरीवाल से कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों करवाया?'

3. अजय माकन कर रहे भाजपा से सांठगांठ
सीएम आतिशी ने कहा कि अजय माकन ने भाजपा को जिताने के लिए उसके साथ सांठगांठ की है. कांग्रेस केजरीवाल और मेरे खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले अजय माकन व यूथ कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करे. यदि कांग्रेस ने माकन पर कार्रवाई नहीं की तो हम कांग्रेस को INDIA ब्लॉक से बाहर कराने के लिए बाकी दलों से बात करेंगे.' आप सांसद संजय सिंह ने भी कांग्रेस पर ऐसे काम करने का आरोप लगाया है जिनसे भाजपा को चुनावी लाभ मिल सकता है.

4. ईडी दफ्तर पहुंचे भाजपा के खिलाफ संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे हैं. संजय ने ED को भापजा नेता प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) और मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) के खिलाफ शिकायत दी है. संजय ने दोनों नेताओं पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स को कैश बांटने का आरोप लगाया है. इस सीट से फिलहाल आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधायक हैं और दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. ईडी दफ्तर से बाहर निकलने पर संजय ने कहा,'उन्होंने (ईडी) महज शिकायत ले ली है. हमें कार्रवाई के लिए कोई ऑफिशियल वादा नहीं किया गया है. ईडी क्या करेगी, ये मैं नहीं कह सकता हूं. उन्होंने हमें शिकायत के बदले ऑफिशियल रिसीविंग दी है.'

5. आप के आरोपों पर क्या बोली कांग्रेस
आप की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवारों को भाजपा की फंडिंग मिलने का आरोप लगाया गया है. इनमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित का भी नाम है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने इस पर कहा,'आप साल 2011 से ऐसे ही झूठ पर जी रही है. आप शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, लालू यादव के खिलाफ आरोप लगाती ही है, लेकिन आज वह उनके साथ खड़ी है. आप कहती रही है कि कांग्रेस का दिल्ली में कोई आधार नहीं है. फिर वो ऐसे क्यों घबरा रही है? अरविंद केजरीवाल को चिल्लाने की आदत है. वे जानते हैं कि दिल्ली हार रहे हैं. उनके पास अपने लिए कुछ भी नहीं बचने जा रहा है.'

संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना से भी मुलाकात की है. उन्होंने LG को आप के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस की CID के जरिए आप दिल्ली में उनके घर की जासूसी करा रही है. उन्होंने एलजी से इसे लेकर एक्शन लेने की गुहार लगाई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement