Twitter
Advertisement

LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल

Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट देखने इंग्लैंड पहुंचे रोहित शर्मा, गार्ड ने चेक किया टिकट; कतार में लगे पूर्व कप्तान- Video

Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत

Samudrik Shastra: नाक की बनावट बताती हैं व्यक्ति की आदतों से लेकर उसका स्वभाव, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र  

जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही

Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय 

Asia Cup 2025 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट? सामने आया बड़ा अपडेट

ये है भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफॉर्म टिकट नहीं पासपोर्ट दिखाकर होती है एंट्री

Indian Railways Amazing Facts: दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क भारत में मौजूद हैं, जहां रोजाना हजारों ट्रेन देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाती हैं. भारत में रोजाना करीब ढाई करोड़ लोग रेल का सफर करते हैं. इसके लिए देश में करीब 8,000 रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं.

कुलदीप पंवार | Apr 05, 2025, 12:55 AM IST

1.अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलती एंट्री

अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलती एंट्री
1

पंजाब के अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर एंट्री करने के लिए आपको पासपोर्ट-वीजा दिखाना पड़ता है. यह स्टेशन अमृतसर के पास पाकिस्तान सीमा पर मौजूद है. आपने वाघा बॉर्डर का नाम सुना होगा, जहां शाम को भारत और पाकिस्तान की फ्लैग ऑफ सेरेमनी देखने लोग जाते हैं. वहीं पर यह स्टेशन मौजूद है. दरअसल भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय हिस्से को अटारी और पाकिस्तानी सीमा के अंदर के हिस्से को वाघा कहते हैं. अटारी बॉर्डर पर सड़क मार्ग की तरह ही भारत-पाकिस्तान को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक भी है, जिस पर उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे डिविजन के अंडर में आने वाला अटारी श्याम सिंह रेलवे स्टेशन मौजूद है. यह भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है.

Advertisement

2.विदेश यात्रा वाला स्टेशन होने के कारण दिखाना पड़ता है पासपोर्ट

विदेश यात्रा वाला स्टेशन होने के कारण दिखाना पड़ता है पासपोर्ट
2

अटारी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान के लिए ट्रेन जाती है. इस ट्रेन में सवार होने के लिए केवल यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत मिलती है. विदेश यात्रा वाला रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां पासपोर्ट और वीजा ट्रेन बोर्ड करने से पहले ठीक उसी तरह चेक होता है, जिस तरह एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा से पहले जांचा जाता है. इस जांच का संबंध सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. यहां बिना पासपोर्ट के इस कारण एंट्री नहीं दी जाती है ताकि कोई व्यक्ति बिना वीजा के पाकिस्तान ना चला जाए और पड़ोसी देश को भारत पर अनर्गल आरोप लगाने का मौका नहीं मिल जाए.

3.अटारी रेलवे स्टेशन से चलती है समझौता एक्सप्रेस ट्रेन

अटारी रेलवे स्टेशन से चलती है समझौता एक्सप्रेस ट्रेन
3

अटारी रेलवे स्टेशन से केवल एक ट्रैक पाकिस्तान के लाहौर के लिए जाता है, जिस पर भारतीय सीमा पर गेट लगा हुआ है. इस रेलवे लाइन पर इकलौती ट्रेन समझौता एक्सप्रेस ही दौड़ती है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी ट्रेन यात्रा समझौते के तहत संचालित की जा रही है. इस ट्रेन का संचालन भारतीय सीमा में भारत संभालता है, जबकि पाकिस्तानी सीमा में घुसते ही इसका संचालन पाकिस्तान रेलवे के हाथ में आ जाता है. अटारी रेलवे स्टेशन से दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस, अमृतसर-अटारी डीईएमयू, जबलपुर-अटारी स्पेशल ट्रेनें भी चलती हैं, लेकिन इनके लिए अलग प्लेटफॉर्म और अलग रेल लाइन बनी हुई है. 

4.कैसे मिलता है यहां पाकिस्तान का रेल टिकट

कैसे मिलता है यहां पाकिस्तान का रेल टिकट
4

अटारी रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान जाने के लिए आपको समझौता एक्सप्रेस का टिकट खरीदना पड़ता है. यह टिकट खरीदने के लिए आपको पहले काउंटर पर अपना पासपोर्ट दिखाना पड़ता है और वीजा भी चेक कराना पड़ता है. पासपोर्ट नंबर नोट करने के बाद ही पाकिस्तान का टिकट दिया जाता है.

5.बिना पासपोर्ट मिले तो हो सकती है यह सजा

बिना पासपोर्ट मिले तो हो सकती है यह सजा
5

अटारी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कारणों से कभी भी किसी का पासपोर्ट चेक किया जा सकता है. यदि आप बिना पासपोर्ट के घूमते हुए मिलते हैं या स्टेशन के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करते हैं तो आपके खिलाफ फॉरेन एक्ट की धारा -14 के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाती है, जिसके तहत आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस के अटारी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वहां से आने वाले सभी यात्रियों को भी स्टेशन से बाहर आने से पहले अपना पासपोर्ट-वीजा आदि चेक कराना पड़ता है. 

6.इन भारतीय स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़कर जा सकते हैं विदेश

इन भारतीय स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़कर जा सकते हैं विदेश
6

भारत में कुछ अन्य रेलवे स्टेशन भी ऐसे हैं, जहां से ट्रेन पकड़ने के बाद आप विदेश जा सकते हैं. इनमें अटारी रेलवे स्टेशन के अलावा बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनों के लिए पश्चिम बंगाल में राधिकापुर रेलवे स्टेशन, सिंघाबाद रेलवे स्टेशन, हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन और पेट्रापॉल रेलवे स्टेशन, नेपाल जाने के लिए बिहार के मधुबनी में जयनगर रेलवे स्टेशन और जोगबनी रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement