फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
भारत
सुमित तिवारी | Jun 02, 2025, 12:05 PM IST
1.क्या है वैज्ञानिक कारण
इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है विज्ञान कहता है कि बारिश से पहले चलने वाली तेज हवाएं और तूफान बताता है कि किस तरह का दबाव बना हुआ है.
2.ऐसे समझते हैं
आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं. जब तेज गर्मी पड़ती है तो तापमान में गर्माहट आ जाती है. इस दौरान समतल से गर्म हवा ऊपर की तरफ जाने लगती है.
3.आसमान की तरफ जाती है हवाएं
गर्म हवा जैसे-जैसे आसमान में ऊपर की तरफ जाती है तो ठंडी हवा के संपर्क में आने लगती है. इसके विपरीत ठंडी हवा नीचे की तरफ गर्म हवा की जगह लेने के लिए तेजी से आती है.
4.चारों तरफ की हवाएं
जब लगातार ऐसा होता है तो बारिश से पहले दबाव वाला क्षेत्र बनने लगता है और यही वजह है कि चारों ओर से हवा दबाव वाले क्षेत्र की तरफ खीचती है.
5.कई बार बहुत तेज होती है रफ्तार
इसका नतीजा होता है कि हवाएं तेज चलने लगती है. यहीं हवाएं आंधी तूफान का रूप ले लेती है. कई बार इनकी रफ्तार इतनी तेज हो जाती है कि पेड़ तक उखड़कर गिर जाते हैं.