UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
सुमित तिवारी | Apr 22, 2025, 12:15 PM IST
1.अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण
जेडी वेंस और उषा वेंस तीन बच्चों के माता-पिता हैं - इवान, विवेक और बेटी मिराबेल वेंस. उनके दोनों बेटों ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था. सोमवार को उन्होंने दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर का भी भ्रमण किया.
2.भारतीय परिधान
इस दौरान खास तौर पर उनके बच्चों इवान, विवेक, मीराबेल ने भारतीय परिधान पहना था. जेडी वेंस अपने परिवार के साथ करीब 55 मिनट तक अक्षरधाम मंदिर प्रांगण में रूके थे.
3. वह भारत उपवन गए
इसके बाद वह भारत उपवन गए. ये बगीचा उन्हें बहुत पंसद आया. वह गजेंद्र पीठ भी पहुंचे. यहां दीवारों की नक्काशी देखकर वह मुग्ध हो गए. मंदिर के गर्भग्रह में जाकर उन्हें स्वामीनारायण भगवान के दर्शन किए.
4.स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
उन्हें अक्षरधाम की याद में एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. वेंस मंदिर की यादें लेकर गए हैं. बच्चों ने हमारी संस्कृति, हमारे रिवाज को अनुभव किया. इस दौरान बच्चे भी काफी खुश थे.
5.रात्रिभोजन का आयोजन
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्होंने सोमवार को रात्रिभोजन किया और कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो गए.