UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
राजा राम | Jul 06, 2025, 09:52 PM IST
1.14 दिनों के मिशन पर ISS
भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से शानदार तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों में वह ISS के मशहूर गुंबद से बाहर की तरफ देख रहे हैं. उनकी मुस्कान और खुशी साफ तौर पर नजर आ रही है. शुभांशु 26 जून को 14 दिनों के मिशन पर ISS पहुंचे थे और अब वह अपने निर्धारित वैज्ञानिक कार्यों में लगे हुए हैं.
2.अंतरिक्ष में बिताए 9 दिन
शुभांशु और उनकी टीम के अन्य अंतरिक्ष यात्री अब तक ISS पर 9 दिन पूरा कर चुके हैं. इस मिशन का आयोजन एक्सिओम स्पेस द्वारा किया गया है, जिसमें क्रू कमांडर पैगी व्हिटसन और मिशन विशेषज्ञ स्लावोज 'सुवे' उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने कई प्रयोग किए हैं, जो भविष्य में अंतरिक्ष और पृथ्वी दोनों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
3.वैज्ञानिक प्रयोगों में योगदान
शुभांशु शुक्ला ने एक महत्वपूर्ण प्रयोग 'मायोजेनेसिस' पर काम कर रहे हैं. इस प्रयोग से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गुरुत्वाकर्षण के बिना मांसपेशियां कैसे कमजोर होती हैं और उन्हें फिर से ताकतवर कैसे बनाया जा सकता है. इससे मांसपेशियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के नए तरीके सामने आ सकते हैं.
4.स्पेस माइक्रो एल्गी प्रयोग
अंतरिक्ष में जीवन के लिए शुभांशु ने स्पेस माइक्रो एल्गी के सैंपल भी इकट्ठे किए हैं. यह सूक्ष्मजीव भविष्य में अंतरिक्ष मिशनों के लिए भोजन, ऑक्सीजन और जैव ईंधन के रूप में उपयोग हो सकते हैं. इसके अलावा, ये गहरे अंतरिक्ष मिशनों में जीवन को बनाए रखने के लिए भी काम आ सकते हैं.
5.अंतरिक्ष में कृषि
शुभांशु ने ‘स्प्राउट्स प्रोजेक्ट’ के तहत अंतरिक्ष में बीजों की सिंचाई की है, जिससे यह देखा जाएगा कि अंतरिक्ष में बीजों का अंकुरण और पौधों की वृद्धि पर क्या असर पड़ता है. इस प्रयोग से यह समझने में मदद मिलेगी कि भविष्य में अंतरिक्ष मिशनों में खेती कैसे की जा सकती है.
6.अंतरिक्ष और पृथ्वी दोनों के लिए फायदेमंद
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा किए गए वैज्ञानिक कार्यों से अंतरिक्ष में रहने और काम करने के नए तरीके सामने आ सकते हैं. उनका योगदान भविष्य में अंतरिक्ष और पृथ्वी दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.