Twitter
Advertisement

IND vs ENG 5TH Test Day 4 Highlights: बारिश के कारण दिन का खेल खत्म, मुश्किल में इंग्लैंड; जीत के लिए चाहिए 35 रन

Rashifal 04 August 2025: कर्क और धनु वाले सेहत का रखें खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

जब टीचर ने पूछा, फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप! Video Viral

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने TIGP 2025 ब्यूटी क्वीन्स को पहनाया ताज, जानें टीन से लेकर मिस और मिसेज इंडिया का ताज किसके सिर सजा? 

दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

Battle of Longewala में जब इस मेजर ने 2800 पाकिस्तानियों के खिलाफ नहीं मानी हार, बिछा दी थी दुश्मन के 250 सैनिकों की लाशें

साल 1971 में बैटल ऑफ लोंगेवाला (Battle of Longewala) की लड़ाई में भारतीय सेना के एक मेजर ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी और 120 सैनिकों के साथ मिलकर पाकिस्तान के 2800 के सैनिकों को हराया था.

ज्योति वर्मा | May 10, 2025, 09:50 AM IST

1.Battle of Longewala

Battle of Longewala
1

54 साल पहले बैटल ऑफ लोंगेवाला की जंग बेहद भीषण थीं. आज भी उस जंग के कई सबूत और कई यादें भारत में मौजूद हैं. पाकिस्तान के वो टैंक्स, जिन्हें हमारे जवानों ने बर्बाद कर दिया था. उस जंग में इस्तेमाल की गई कई बंदूकें, वो चौकी और उस जंग से जुड़ी तमाम चीजें आज भी भारत में मौजूद हैं. राजस्थान के जैसलमेर शहर से डेढ़ सौ किलोमीटर और पाकिस्तान से लगते बॉर्डर के पास है लोंगेवाला.

यहां 1971 की जंग में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की लोंगेवाला में चौकी थी. दरअसल, लोंगेवाला की पोस्ट 1965 की जंग में ही बनाई गई थी, क्योंकि जब पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा करने के लिए हमला किया था, तभी पाक आर्मी ने राजस्थान के लोंगेवाला में भी डबल ऑपरेशन चलाकर अटैक किया था और उसके बाद से ही यह चौकी वहां बनाई गई थी. वहीं, 1971 में जब पूर्वी पाकिस्तान यानी कि बांग्लादेश में लगातार जब पाकिस्तानी सेना अत्याचार कर रही थी और लोगों को मार रही थी, तब इंदिरा गांधी ने मदद की थी.

Advertisement

2.120 सैनिकों के साथ लोंगेवाला में तैनात थे मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी

120 सैनिकों के साथ लोंगेवाला में तैनात थे मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी
2

इस बीच भारतीय सेना एंजेंसियों ने अंदाजा लगा लिया था कि जब तक वह पूर्वी मोर्चे को संभाले हुए हैं, तब पाकिस्तान जरूर कुछ करेगा. इसलिए भारत के पश्चिम यानी कि लोंगेवाला के पास सेना को तैना किया गया और वहां पर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने भी अपने जवानों को अलर्ट कर दिया था. उस वक्त मेजर के पास सिर्फ 120 जवान थे और यह रेगिस्तान में था. वहां पर सैकड़ों किलोमीटर दूर कोई मदद नहीं जल्दी नहीं पहुंच सकती थी और हमारे पास इकलौता सहारा एयरफोर्स था, लेकिन हमारे पास रात में उड़ने वाले विमान नहीं थे, जिसके कारण आर्मी को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी.

3.पाकिस्तान ने 2800 सैनिकों के साथ किया था लोंगेवाला पर अटैक

पाकिस्तान ने 2800 सैनिकों के साथ किया था लोंगेवाला पर अटैक
3

इस बीच पाकिस्तानी आर्मी ने चालाकी दिखाई और 4 दिसंबर 1971 को पोस्ट पर कब्जा करने के लिए 45 टैंक समेत 2800 सैनिकों के साथ मिलकर हमला किया था. जो कि 120 भारतीय जवानों के लिए संभाल पाना मुश्किल था. 23 पंजाब रेजिमेंट के 120 जवान सिर्फ बंदूकों और 2 एंटी टैंक गंस के साथ मेजर कुलदीप अपनी सेना संभाल रहे थे. पाकिस्तान पूरी कोशिश कर रहा था कि वह चौकी पर कब्जा करेगा, लेकिन मेजर कुलदीप ने भी ठान ली थी कि वो पाकिस्तान को जीतने नहीं देंगे. 

4.मेजर कुलदीप सिंह ने नहीं मानी पाकिस्तान के खिलाफ हार

मेजर कुलदीप सिंह ने नहीं मानी पाकिस्तान के खिलाफ हार
4

दरअसल, मेजर को वायरलेस पर मैसेज मिला था और उनसे कहा गया था कि पाकिस्तान बहुत बड़ी फौज के साथ आ रहा है और आप 120 जवानों के साथ जंग लड़ना मानो मौत को गले लगाने जैसा है. इसलिए पीछे हटने में भलाई है. लेकिन मेजर कुलदीप ने हारने से इनकार कर दिया. उन्होंने कमांडो का फैसला इसलिए नहीं माना क्योंकि अगर भारतीय आर्मी पीछे हटती तो पाकिस्तानी सेना जैसलमेर की ओर बढ़कर काफी नुकसान कर सकती थी. इसके अलावा पाकिस्तान आर्मी जैसलमेर के अलावा जोधपुर पर भी कब्जा कर सकती थी. 

5.मेजर कुलदीप सिंह ने बनाई रणनीति

मेजर कुलदीप सिंह ने बनाई रणनीति
5

वहीं, मेजर कुलदीप ने लोंगेवाला पर अपनी जीत के लिए एक अलग रणनीति अपनाई. उन्होंने आर्मी पोस्ट से 200 मीटर के दायरे में माइन्स बिछाई. टैंकों के आने वाले रास्ते में पानी के गड्ढे बनाए. पाकिस्तानी फौज को 100 मीटर के दायरे में आने एंट्री लेने दी और मेजर की यह रणनीति पूरी तरह से काम आई. लोंगेवाला पोस्ट पर शांति देख पाकिस्तान की फौज आगे बढ़ती गई और जब पाकिस्तानी फौज 100 मीटर के दायरे में पहुंची तो मेजर के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. 

6.भारत ने हासिल की बैटल ऑफ लोंगेवाला में जीत

भारत ने हासिल की बैटल ऑफ लोंगेवाला में जीत
6

जंग की शुरुआत हो गई और इसके बाद तुरंत पाकिस्तान के दो टैंक भारतीय सेना ने उड़ा दिए. इससे कई सैनिक एक साथ मारे गए. इसके बाद पीछे की पाकिस्तानी सेना सतर्क हो गई. मेजर की बटालियन में दो आरसीएल चोंगा बेस्ड थे, जिन्होंने दुश्मन के टैंकों को निशाना बनाया था. इस युद्द में पाक आर्मी के 250 लोग मारे गए थे और भारत के 16 जवान शहीद हुए थे. वहीं, सुबह होने के बाद वायुसेना के हंटर विमान लोंगेवाला पहुंचे और इसके बाद मेजर कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरी जंग जीत ली थी. 

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement