UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
Weather Updates Delhi NCR: साल के आखिरी दिन दिल्ली-एनसीआर में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. जानें देश भर में मौसम का हाल.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि मंगलवार (31 दिसंबर) को दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में सुबह से ही कोहरे का प्रकोप रहेगा. साल के आखिरी दिन लोगों का सामना ठंड और कोहरे से होता रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi Weather) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में रहेगा कोहरे का असर
मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के साथ ही शीतलहर का भी प्रकोप रहेगा. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पंजाब में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर में 1 जनवरी को बर्फबारी का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, नीतीश सरकार के सामने रखीं ये 6 मांगें
मौसम विभाग ने दिल्ली में शीतलहर को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सुबह और शाम में हल्के से मध्यम स्तर तक का कोहरा रह सकता है. सुबह और शाम के बाद ड्राइविंग करने वालों, सड़क पर चलने वाले लोगों को अतिरिकत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के लिए कोल्ड डे जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बिहार में भी शीतलहर का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: यूपी में महाकुंभ की 'महा-तैयारी, CM से लेकर PM तक, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.