Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
भारत
चुनाव आयोग के ऑफिस में 4 अप्रैल को हुई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो लोकसभा सांसदों के बीच कथित बहस बड़ा मुद्दा बन गई है. अब इस पर सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी हैं.
4 अप्रैल को चुनाव आयोग के ऑफिस में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो लोकसभा सांसदों के बीच कथित रूप से जोरदार बहस हो गई. दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बीच में आकर मामला संभलना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने इस बहस के वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
अमित मालवीय ने लगाया आरोप
अमित मालवीय का कहना है कि झगड़े के तुरंत बाद नाराज सांसद ने वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी (वीआई) के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं. हलांकि ये स्पष्ट नहीं किया है कि वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी कौन हैं. अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है उनमे एक जगह बनर्जी ऊंची आवाज में कल्याण बनर्जी ऊंची आवाज में कह रही हैं कि वे कोटे से सांसद नहीं बने हैं और न ही किसी और पार्टी से आकर टीएमसी में शामिल हुए हैं.
सांसद कल्याणी ने दी सफाई
भाजपा की ओर शेयर किए गए इस वीडियो के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. कल्याण कहते है कि उन्हें डेरिफ ओ ब्रायन की ओर से 27 सांसदों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश मिला था. उन्होंने कहा, "जब मैं चुनाव आयोग का कार्यालय पहुंचा तो एक महिला सांसद मुझ पर चिल्लाने लगी. उस महिला सांसद का कहना था कि जानबूझकर उनका नाम लिस्ट में नहीं रखा गया है. फिर वह बीएसएफ जवानों से बोलीं कि इस आदमी को गिरफ्तार करिए."
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On a video shared by BJP leader Amit Malviya of alleged 'public spat' between TMC MPs, BJP leader Locket Chatterjee, says "We all know what is the character of TMC and now it has come out in the open. We are seeing how they are talking to each other… pic.twitter.com/vQj1KAW3K7
— ANI (@ANI) April 8, 2025
अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा
अमित मालवीय ने दावा किया है कि "ऐसा लगता है कि टीएमसी ने अपने सांसदों को संसद कार्यालय में इकट्ठा होकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था, ताकि वे चुनाव आयोग जा सकें, लेकिन ज्ञापन ले जाने वाले सांसद संसद की बैठक में नहीं गए और सीधे चुनाव आयोग चले गए. इससे एक दूसरे सांसद नाराज हो गए और जब वे चुनाव आयोग में आमने-सामने आए, तो उन्होंने उनसे सवाल किया. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, और वे एक दूसरे पर चिल्लाने लगे."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.