UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
शंभू बॉर्डर पर बड़ा बवाल होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि आज एक किसानों का जत्था दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है. इसकी जानकारी किसानों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है.
शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर आज एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच की तैयारी पर है. ऐसा माना जा रहा है कि आज पंजाब और हरियाणा की सीमा पर बड़ा बवाल हो सकता है. इसलिए प्रशासन द्वारा यहां पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे दिल्ली की तरफ रवाना होगा.
साजिश की आशंका
शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसानों ने भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई. इस दौरान किसानों ने डीसी अंबाला के संगरूर के डीसी को पत्र लिखने पर साजिश की आशंका भी जताई. वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा,'सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है. अब देखते हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की कितनी बात मानती है.'
यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
किसानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों ने कहा,'मुद्दा इतनी देरी से क्यों उठाया गया. सरकार उनकी है, पुलिस-प्रशासन उनका है. जांच क्यों नहीं कराई. रामचंद्र जांगड़ा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने रामचंद्र जांगड़ा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निकालने की मांग भी की.'
किसानों की कूच से पहले इंटरनेट सेवा बाधित
किसानों का विरोध मार्च फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले हरियाणा सरकार ने शनिवार को सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवाओं को निलंबित कर दिया. यह निलंबन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.