नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द देने वाले हैं 'गुड न्यूज', कपिल के शो में कर दिया खुलासा!
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
भारत
पश्चिम बंगाल भाजपा ने रविवार को कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम पर उनके 'मुसलमान जल्द बहुसंख्यक होंगे' वाले बयान को 'जहरीला' करार देते हुए तीखा हमला किया.
पश्चिम बंगाल भाजपा ने रविवार को कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम पर उनके 'मुसलमान जल्द बहुसंख्यक होंगे' वाले बयान को 'जहरीला' करार देते हुए तीखा हमला किया. हकीम की टिप्पणी से बड़ा विवाद पैदा हो गया, जिस पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन पर 'खुले तौर पर सांप्रदायिक नफरत भड़काने और खतरनाक एजेंडा आगे बढ़ाने' का आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया और विपक्षी INDIA गठबंधन को टिप्पणी पर जवाब देने को कहा.
बीजेपी ने साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'कोलकाता के मेयर, टीएमसी के फरहाद हकीम का 'जहरीला बयान' खुलेआम सांप्रदायिक नफरत भड़का रहा है और एक खतरनाक एजेंडा को आगे बढ़ा रहा है. यह सिर्फ नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं है, यह भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने का खाका है. इंडी एलायंस चुप क्यों है? मैं उन्हें इस पर अपनी राय व्यक्त करने की चुनौती देता हूं.'
ममता को भी लिया आड़े हाथों
मजूमदार ने टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'हाकिम के वीडियो ने उनकी 'भारत विरोधी' मानसिकता को उजागर कर दिया है. आपका पाखंड और भारत विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है. क्या यही भविष्य है जिसकी आप कल्पना कर रहे हैं? हर भारतवासी को इस मानसिकता की निंदा करनी चाहिए! हमारा देश अपनी एकता और अखंडता के लिए इस तरह के खतरों को बर्दाश्त नहीं करेगा.'
Pure venom from the Kolkata Mayor, TMC’s Firhad Hakim openly inciting communal hatred and pushing a dangerous agenda.
This isn’t just hate speech — it’s a blueprint for creating a Bangladesh-type situation in India.
Why is the INDI Alliance silent? I challenge them to voice… pic.twitter.com/jIhvVrQTAJ— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) December 14, 2024
क्या था हकीम का विवादित बयान
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम में शुक्रवार को नगरपालिका मामले और शहरी विकास मंत्री ने कहा, 'हम एक ऐसे समुदाय से हैं जो बंगाल की आबादी का 33 प्रतिशत है. हालांकि, भारत में हम 17 प्रतिशत हैं और हमें अल्पसंख्यक समुदाय कहा जाता है, लेकिन हम खुद को अल्पसंख्यंक नहीं मानते. हमारा मानना है कि अगर अल्लाह की कृपा हम रही तो हम एक दिन बहुसंख्यक से भी बड़े बहुसंख्यक बन सकते हैं'. लेकिन DNA hindi वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता है. उन्होंने आगे कहा, 'यह अल्लाह की कृपा होगी और हम अपनी ताकत से इसे हासिल करेंगे. जब भी कुछ होता है तो हमारा समुदाय मोमबत्ती जलाकर मार्च निकालता है और कहता है कि हमें न्याय चाहिए. न्याय के लिए मार्च निकालने से कुछ नहीं होगा. अपना कद इतना ऊंचा करना होगा कि न्याय की मांग करने की जगह न्याय दिला सकें.'
यह भी पढ़ें - TMC नेताओं के घर फिर हुई छापेमारी, फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर पहुंची CBI
बता दें टीएमसी नेता के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने बयान की आलोचना की है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब तृणमूल के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी ने विवाद खड़ा किया है. इस साल जुलाई में हकीम को माफी मांगनी पड़ी थी, जब उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि जो लोग इस्लाम में पैदा नहीं हुए वे दुर्भाग्यशाली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.