UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
Maharashtra News: यह घटना रत्नागिरी के कोकण इलाके में होली के दौरान होने वाली वार्षिक शिमगा जुलूस का हिस्सा हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में बुधवार को शिमगा जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग मोटी लकड़ी से गेट को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने फणडणवीस सरकार पर हमला बोला है.
असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ऐसी शर्मनाक घटना हुई. ओवैसी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह शर्मनाक है कि पुलिस की मौजूदगी में रत्नागिरी की मस्जिद पर हमला किया गया! क्या महाराष्ट्र CM यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून अपना काम करेगा?'
हर साल निकलता है शिमगा जुलूस
यह घटना रत्नागिरी के कोकण इलाके में होली के दौरान होने वाली वार्षिक शिमगा जुलूस का हिस्सा बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि राजापुर गांव से 2 किलोमीटर दूर धोपेश्वर मंदिर तक जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान एक लंबी लकड़ी के तने को पकड़कर जूलूस निकाला गया. यह जुलूस जवाहर चौक पर स्थित मस्जिद से होकर गुजर रहा था. कहा जाता है कि लकड़ी के तने को मस्जिद की सीढ़ियों पर रखना था, लेकिन इस बार लोगों लकड़ी से मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश की.
"यह शर्मनाक है कि पुलिस की मौजूदगी में रत्नागिरी की मस्जिद पर हमला किया गया! क्या महाराष्ट्र CM यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून अपना काम करेगा?": @asadowaisi#AsaduddinOwaisi #Maharashtra pic.twitter.com/uvTx6Jq1PX
— Asad Owaisi (Unofficial) (@asadowaisiunoff) March 13, 2025
हालांकि, वक्त रहते पुलिस ने मामला संभाल लिया और जुलूस को आगे खदेड़ दिया. इस दौरान नारेबाजी की भी की गई. पुलिस ने कहा कि नारेबाजी करने और गेट को तोड़ने की कोशिश करने को लेकर FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.