Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
भारत
Kolkata Gangrape Case: SIT को एक मेडिकल स्टोर की सीसीटीवी फुटेज मिली है. जिससे यह पता चलता है कि आरोपी जैब अहमद ने पीड़िता के लिए इनहेलर खरीदा था.
कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस में SIT को मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के खिलाफ एक और अहम सबूत मिला है. एक अधिकारी ने बताया कि मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर ताजा नाखून और खरोंच के निशान मिले हैं. इससे यह पता चलता है कि यौन उत्पीड़न के दौरान छात्रा ने उसका काफी विरोध किया था. छात्रा ने मोनोजीत से खुद को बचाने की काफी कोशिश की थी.
अधिकारी ने कहा, 'मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर चोट और खरोंच के निशान हैं. ये चोटें ताजा हैं. आमतौर पर ऐसी चोट तभी लगती हैं, जब कोई अपने ऊपर हो रहे हमले को रोकने का प्रयास करता है.' एसआईटी को आरोपियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से भी एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वारदात के अगले दिन मोनोजीत मिश्रा ने कॉलेज की Vice-Principal डॉ. नयना चटर्जी से फोन पर बात की थी.
पुलिस ने वाइस प्रिसिंपल नयना चटर्जी से पूछताछ की है. उनसे यह जानने का प्रयास किया है कि आरोपी मोनोजीत मिश्रा से उनकी फोन पर किस बारे में बातचीत हुई थी. SIT को एक मेडिकल स्टोर की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. जिससे यह पता चलता है कि आरोपी जैब अहमद ने पीड़िता के लिए इनहेलर खरीदा था.
पीड़िता ने भी अपनी शिकायत में इस इनहेलर का जिक्र किया था. पीड़िता ने बताया कि हैवानियत के दौरान वह आरोपियों से अस्पताल ले जाने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद उसने इनहेलर देने की मांग की, जिसे बाद में आरोपी जैब अहमद ने लाकर दिया. इसके बाद फिर से उसके साथ बर्बरता शुरू हो गई.
CCTV के आधार पर 16 लोगों की पहचान
पुलिस ने कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 16 लोगों की पहचान की है, जो घटना वाली शाम (25 जून) घटना स्थल के आसपास मौजूद थे. कोलकाता पुलिस ने कसबा मामले में पीड़िता की पहचान गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर किसी ने पीड़ित की पहचान उजागर की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोलकाता पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "संज्ञान में आया है कि कुछ लोग गोपनीय दस्तावेजों के प्रसार या अन्य तरीकों से कस्बा मामले में पीड़ित की पहचान का खुलासा करने की कोशिश कर रहे हैं. ये कानून का गंभीर उल्लंघन है. ऐसे कृत्यों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.