UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी घुसपैठ को राज्य के लिए एक बड़ा खतरा बताया. साथ ही उन्होंने इसे बढ़ावा देने के लिए झारखंड की जेएमएम सरकार पर आरोप लगाए.
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से पूरी सिद्दत से तैयारी की जा रही है. इस चुनाव में पहले दिन से ही बीजेपी घुसपैठ के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने एक चुनावी सभा में बलते हुए कहा कि 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां जो भी चाहे आकर बस जाए.' उन्होंने विदेशी घुसपैठ को राज्य के लिए एक बड़ा खतरा बताया. साथ ही उन्होंने इसे बढ़ावा देने के लिए झारखंड की जेएमएम सरकार पर आरोप लगाए.
'आदिवासी महिलाओं को जाल में फंसा रहे घुसपैठिये'
दरअसल बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए रांची में मौजूद थे. वहां एक चुनावी रैली में उनका संबोधन चल रहा था. इसी संबोधन के दैरान उन्होंने कहा कि 'घुसपैठिये झारखंड आ रहे हैं. वो यहां की आदिवासी महिलाओं को जाल में फंसाते हैं, और फिर उनसे शादी करते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि 'विदेशी घुसपैठिये राज्य के लिए बड़ा खतरा हैं, ये राष्ट्र हमारा है, हम अपनी भूमि, जल, जंगल नदियां, खेत औप पर्वत को किसी को हड़पने नहीं देंगे.'
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज
'आदिवासियों की संख्या हो रही कम'
शिवराज सिंह चौहान की तरफ से आगे दावा किया गया कि 'JMM की अगुवाई वाली अलायंस इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक समझता है. य़े लोग मतों के लोभ में उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं. मतदाता सूची में इनके नाम डाल रहे हैं. साथ ही आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवा रहे हैं. स्थिति ये हो चुकी है कि संथाल परगना जासे क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या 44 प्रतिशत से कम होकर 28 प्रतिशत पर आ पहंची है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.