UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस के 19 प्रत्याशियों के नाम हैं.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस के 19 प्रत्याशियों के नाम हैं. इस संदर्भ में पार्टी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पूरा डिटेल शेयर किया है. कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से इसे साझा किया गया है. साथ ही कैप्शन लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में 'केंद्रीय चुनाव समिति' की मीटिंग हुई, इसमें जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट। pic.twitter.com/5iJBGBV899
— Congress (@INCIndia) September 9, 2024
किन चेहरों पर जताया भरोसा
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट के अनुसार जम्मू पूर्व सीट से योगेश साहनी, जसरोता सीट से बलबीर सिंह, वागुरा सीट से इरफान लोन, लंगेट सीट से इरशाद अब गनी, सोपोर सीट से हाजी अब्दुल रशीर, बिलावर सीट से मनोहर लाल शर्मा, हीरानगर सीट से राकेश चौधरी, रामनगर सीट से मूल राज, आरएसपुरा सीट से रमन भल्ला, बानी सीट से काजल राजपूत, माढ सीट से मुला राम, बसोही सीट से लाल सिंह, जम्मू पश्चिम सीट से ठाकुर मनमोहन सिंह, रामगढ सीट से यशपाल कुंडल, नागरोटा सीट से बलबीर सिंह, सांबा सीट से कृष्ण देव, बिशनाह सीट से नीरज कुंदन, बाहु सीट से टीएस टोनी और उद्धमपुर पश्चिम सीट से सुमित मंगोत्रा को मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही महायुति में पड़ गई दरार! एकनाथ शिंदे के इस मंत्री ने अजित पवार पर लगाए गंभीर आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.