जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
भारत
हरियाणा के हिसार से ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ही अपनी मां की खून की प्यासी हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से वायरल हो रहा है.
Daughter beats mother brutally: हरियाणा के हिसार से ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ही अपनी मां की खून की प्यासी हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी अपनी मां की जांघ पर काट रही है और फिर कह रही है कि मजा आ रहा है. खून पीऊंगी.
महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज
तकरीबन तीन मिनट के इस वीडियो को देखना भी मुश्किल है. जिस बेरहमी से बेटी अपनी मां को पीटती है, उसे देखना भी मुश्किल है. अब महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकती है कि एक बेटी कैसे अपनी मां को बुरी तरह पीट रही है. काट रही है, थप्पड़ मार रही है और बेड से नीचे गिरा देती है. मां बेचारी रोती-बिलखती रह जाती है. बेटी का हाथ नहीं रोक पाती. यह वीडियो हिसार के आजाद नगर में मॉडर्न साकेत कॉलोनी का है.
यह भी पढ़ें- Haryana की महिला कांग्रेस नेता का सूटकेस में मिला शव, Bharat Jodo Yatra में थीं Rahul Gandhi के साथ
Pz Help
Shocking video from HARYANA.
Daughter torturing her own mother.#SaveSeniorCitizen @mlkhattar@cmohry @police_haryana #Vina2025 pic.twitter.com/WBaHstTTBK— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) February 27, 2025
क्या है मामला?
लड़की के भाई ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक, मामला संपत्ति का बताया जा रहा है. लड़की के भाई ने अपनी शिकयात में बताया है कि उसकी बहन शादीशुदा है और शादी के बाद से ही वह मायके में रह रही है. घर में रहने के बाद वह मां पर लगातार मकान अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रही है. लड़की की शादी दो साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति संजय पुनिया कोई कमाई नहीं करता. लड़की ने कुरुक्षेत्र में परिवार की अन्य संपत्ति को भी महिला ने बेच दिया और करीब 65 लाख रुपये अपने नाम रख लिए. अब लड़की मायके वाला घर कब्जाने की फिराक में थी. इसी वजह से अपनी मां पर अत्याचार कर रही थी.
पुलिस ने लिया ऐक्शन
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया है. यह वीडियो जब से इंटरनेट पर वायरल हुआ तब से लोग इस महिला के खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी महिला के खिलाफ मुहिम छिड़ी हुई है. कई संस्थाओं और यूजर्स की तरफ से ये वीडियो शेयर किया गया. अब महिला के खिलाफ एक्शन लिया गया है.