भारत
Banaskantha Factory Blast: बनासकांठा के जिला अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ उस समय फैक्ट्री में 30 से ज्यादा लोगों के होने की जानकारी सामने आई है. अब तक 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि काफी लोग घायल हो गए. मंतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फैक्ट्री में धमाका एक बॉयलर के फटने से हुआ. यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित इकाई में हुई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त धमाका हुआ उस समय फैक्ट्री में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, 'सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्टरी का पूरा स्लैब ढह गया. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. चार लोग घायल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
डीसा की उपमंडल मजिस्ट्रेट नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट के कारण आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. जिस दौरान विस्फोट हुआ उस समय फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी परिसर में रहते थे और वे भी मलबे में दब गए. अधिकारियों ने बताया कि डीसा नगरपालिका के अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझा दी है और मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.
अधिकारियों के अनुसार, डीसा नगरपालिका के दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में सहायता के लिए दमकल विभाग और NDRF की टीमें मौजूद हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें