UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
Chakrata Cantonment Board Recruitment: उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस चकराता कैंट बोर्ड में 10 पदों पर 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डीएनए हिंदी: Recruitment News- यदि आपको पहाड़ों की वादियां अच्छी लगती हैं, तो वहां रहने और साथ ही मोटा वेतन लेने का एक बेहतरीन मौका मिल रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के करीब मशहूर हिल स्टेशन चकराता के कैंटोन्मेंट बोर्ड (chakrata cantonment board) में कई पदों पर भर्ती निकली हैं, जिनमें जूनियर इंजीनियर से लेकर क्लर्क और टीचर तक बनने का मौका है. इन पदों पर चुने जाने के बाद आपको 35 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का वेतन हर महीने मिल सकता है. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है और इन पर कैसे व कब आवेदन करना है.
10 पदों पर भर्ती का निकला है विज्ञापन
चकराता कैंट बोर्ड ने कुल 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी), असिस्टेंट टीचर (एलटी), सेनेटरी इंस्पेक्टर, लाइनमैन, जूनियर क्लर्क, फॉरेस्टर (वन पाल) और फॉरेस्ट गार्ड का पद शामिल है. इन पर अप्लाई करने के लिए chakrata.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी, 2023 रखी गई है. आवेदन करने वाले की आयु 1 जुलाई, 2022 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडीडेट्स को कैंटोन्मेंट बोर्ड एम्पलॉय सर्विस रूल्स, 2021 के तहत छूट दी जाएगी.
कौन-कौन से हैं पद और योग्यता क्या है
पदनामः जूनियर इंजीनियर
पदनामः सेनेटरी इंस्पेक्टर
पदनामः जूनियर क्लर्क
पदनामः फॉरेस्टर (वनपाल)
पदनामः असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)
पदनामः असिस्टेंट टीचर- साइंस व इंग्लिश (एलटी)
पदनामः लाइनमैन
पदनामः फॉरेस्ट गार्ड
कैसे करें आवेदन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.