भारत
Aurangzeb Tomb Row: औरंगजेब कब्र विवाद में महाराष्ट्र के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है. मंत्री संजय शिरसाट ने विवादित बयान देते हुए सपा नेता अबु आजमी को मुगल बादशाह की कब्र अपने घर ले जाने का सुझाव दिया है.
महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनों से औरंगजेब की कब्र विवाद का विषय बनी हुई है. इस पर सियासी बयानबाजियों का दौर भी जारी है. अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी अबु आजमी (Abu Azmi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अबु आजमी औरंगजेब की औलाद हैं. वह अपने घर में मुगल बादशाह की कब्र लगवा लें. इतना ही नहीं शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक और मंत्री ने खुल्दाबाद शहर का नाम बदलकर रत्नापुर रखने की भी मांग की है. खुल्दाबाद में ही मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र है. उन्होंने कहा कि वह सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलकर औपचारिक तौर पर भी यह मांग रखेंगे.
महाराष्ट्र में कई हिंदू संगठनों वीएचपी, बजरंग दल समेत कई नेताओं ने भी औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की है. इस मुद्दे पर ही नागपुर में हिंसा भी भड़की थी. हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया है कि कब्र एक संरक्षित स्मारक है और उसे नहीं हटाया जाएगा. सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि औरंगजेब का महिमामंडन नहीं किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश और महाराष्ट्र के मराठा गौरवों को सम्मानित करने के लिए सरकार गंभीर है. महाराष्ट्र में संभाजी महाराज का स्मारक बनाने की मांग भी की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.