Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
Heart Risk: खाने की ये सफेद चीज बढ़ाती है Heart Attack का खतरा, जानिए क्या है इसकी वजह
भारत
असम के पूर्व सीएम प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी ने आरोप लगाया कि ड्राइवर आज सारी हदें पार करते हुए शराब के नशे में घर का दरवाजा जोर-जोर से पीट रहा था.
असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी का कार चालक के साथ मारपीट करने का कथित वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह ड्राइवर को घुटनों के बल बैठाकर मारपीट करती दिख रही हैं. महिला ने आरोप लगाया कि ड्राइवर शराब के नशे में उसे गाली देता था.
वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति घुटनों के बल बैठा नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत की बेटी उसे बुरा-भला कहते हुए चप्पल से पीट रही हैं. यह वीडियो राजधानी दिसपुर क्षेत्र में उच्च सुरक्षा वाले विधायक आवास परिसर के अंदर शूट किया गया है, जहां अन्य कर्मचारी भी इस घटना को देख रहे थे.
ड्राइवर पर क्या लगाया गया आरोप?
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद महंत की बेटी कश्यप ने दावा किया कि यह व्यक्ति कार चालक है और उनके परिवार के लिए लंबे समय से काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह हमेशा नशे में रहता है और मुझ पर टिप्पणी करता है. हर कोई इसके बारे में जानता है. हमने उसे समझाने काफी कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
महिला ने कहा कि आज तो उसने (ड्राइवर) ने सारी हदें पार करदी. शराब के नशे में हमारे घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगा. जब कश्यप से पूछा गया कि वह शिकायत लेकर पुलिस के पास क्यों नहीं गईं, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज करते हुए कहा कि ज्यादातर मामलों में महिला पर ही आक्षेप लगाया जाता है.
बता दें कि प्रफुल्ल कुमार महंत दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह पहली बार 1985 से 1990 तक और दूसरी बार 1996 से 2001 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.