UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
भारत
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुके हैं. रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं. हरियाणा में एक ही फेज में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था. आज, 8 अक्टूबर 2024 को सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. प्रदेश के 22 जिलों में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद बनाएं गए हैं. मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने मतगणना पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. रुझानों के अनुसार, बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. माना जा रहा हरियाणा में बीजेपी हैट्रिक लगा सकती है.
भाजपा नेता व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से 16,504 वोट के अंतर से जीत गए हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी का तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने का इतिहास रचना भी तय हो चुका है. इसके चलते सैनी रिजल्ट घोषित होने के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने सीधे कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर मंदिर पहुंचे हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी इतिहास रचने जा रही है. रुझानों के अनुसार बीजेपी प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. फिलहाल बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अंतिम परिणाम आने तक रूझानों पर निष्कर्ष निकाले जाने के लिए प्रतीक्षा की जानी चाहिए.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के रुझानों में धीरे-धीरे कांग्रसे पिछड़ती जा रही है. लेकिन रोहतक से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है. यहां रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी में सीएम पद के दावेदार भूपेंद्र हुड्डा ने 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
Haryana Assembly Election Result 2024: जीत से पहले शुरू हुआ जश्न
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया. हरियाणा की 65 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.
Counting Day: Congress workers begin early celebration, exude confidence in victory in JK, Haryana polls
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/T8iS8GrKng#Congress #Celebration #JammuKashmir #Haryana #AssemblyPolls pic.twitter.com/ng9LMw3JCp
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है.
Counting of votes for the Assembly Elections in Haryana and Jammu & Kashmir begins.
— ANI (@ANI) October 8, 2024
The fate of candidates on 90 Vidhan Sabha seats across all 22 districts in Haryana and 90 seats across all 20 districts in J&K is being decided today.#HaryanaElections… pic.twitter.com/ppQFyrsM6w
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी का कहना है, 'आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे. हरियाणा में तीसरी बार. हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी, कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है.'
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, "Today is the day of counting and I am confident that as a result of the works done by the BJP government in the past ten years, we will be forming the government in… pic.twitter.com/RN5eUqxC6i
— ANI (@ANI) October 8, 2024
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
#WATCH | Haryana: Security heightened at a counting centre in Jhajjar
— ANI (@ANI) October 8, 2024
Vote counting for #HaryanaAssemblyElections to begin at 8 am. pic.twitter.com/2gBHVaCHEF