UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
टीवी
Bigg Boss 18 के नए प्रोमो में देखा गया कि Salman Khan किस तरह से Alice Kaushik को रियलिटी चेक देते हैं. वो उनके बॉयफ्रेंड की पोल खोलते दिखे. यहां जानें कौन हैं एलिस के बॉयफ्रेंड.
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर दिन कोई ना कोई विवाद और ट्विस्ट आता रहता है. शो में दिवाली के मौके कई पटाखे भी फूटे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई है तो वहीं कुछ को रिएलिटी चेक भी दिया है. इस लिस्ट में एलिस कौशिक (Alice Kaushik) का भी नाम शामिल है. शो का एक प्रोमो सामने आया था जिसमें सलमान ने एलिस के बॉयफ्रेंड की पोल खोली है जिससे एक्ट्रेस काफी टूट गई हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि एलिस का बॉयफ्रेंड कौन है.
बिग बॉस 18 के नए एपिसोड में सबकी नजरें एलिस कौशिक पर हैं. दरअसल उन्होंने दावा किया था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इसपर कंवर की कहानी कुछ और ही है. उन्होंने शादी का कोई प्लान नहीं बनाया था. कंवर ढिल्लों के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया. कई लोग उनपर निशाना साध रहे हैं. और तो और सलमान ने भी ये बात एलिस को बता दी जिससे एक्ट्रेस भावुक हो गईं.
कौन हैं Kunwar Dhillon?
कंवर ढिल्लों कई हिंदी टीवी शोज में काम कर चुके हैं. उन्हें शो पांड्या स्टोर में शिवा पांड्या के किरदार में काफी पसंद किया था. ढिल्लों का जन्म मुंबई में हुआ है. वो एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जुलाई 2022 में, एक्टर ने खुलासा किया कि वो अपने पांड्या स्टोर की को-स्टार एलिस कौशिक को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में घरवालों की नाक में दम करने आ रहा ये वाइल्ड कार्ड एंट्री, Salman Khan के शो में अब होगा और धमाका
एपिसोड में अपने बारे में जिक्र होने के बाद कंवर ने एक और इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने पूरे विवाद के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया. कंवर ने बताया कि उनके शब्दों को गलत संदर्भ में लिया गया क्योंकि बिग बॉस मेकर्स को उनका मसाला कंटेंट मिल गया. उन्होंने कहा कि वो एलिस को नीचा नहीं दिखाएंगे. हालांकि शादी की बात को लेकर उन्होंने हामी अभी भी नहीं भरी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शो में आते ही नजर आई कशिश कपूर और दिगविजय की दुश्मनी, सलमान खान के सामने ही हो गए शुरू
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.