फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
साउथ सिनेमा
नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड फेयरी टेल (Nayanthara Beyond The Fairy Tale) को लेकर सुपरस्टार धनुष (Dhanush) को बड़ी जीत मिली है और नेटफ्लिक्स के द्वारा की गई याचिका को मद्रास हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच यह विवाद नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड फेयरी टेल (Nayanthara Beyond The Fairy Tale) से शुरू हुआ था. दरअसल, इस डॉक्यूमेंट्री में एक सीन था, जिसमें नयनतारा और विग्नेश बात करते हुए नजर आ रहे थे. इस सीन को हटाने के लिए धनुष ने मांग की थी, लेकिन सीन हटाए नहीं जाने के बाद एक्टर ने नयनतारा पर केस कर दिया. हालांकि उसके बाद नेटफ्लिक्स ने धनुष के इस केस को खारिज करने के लिए एक याचिका दायर की थी, जिसपर अब कोर्ट ने फैसला दिया है.
दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के दायर किए गए एक आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ तमिल सुपरस्टार धनुष के कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे को खारिज करने की मांग की गई थी. यह मामला नेटफ्लिक्स के डॉक्यू ड्रामा नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल में तमिल फिल्म नानुम राउडी धान के एक सीन को लेकर है. इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में नजर आईं थी और फिल्म के डायरेक्टर उनके पति विग्नेश थे और इसके प्रोड्यूसर धनुष.
यह भी पढ़ें- Dhanush ने Nayanthara की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ भेज दिया लीगल नोटिस, भड़कीं एक्ट्रेस, यहां जानें क्या है पूरा मामला
फैसले पर जस्टिस अब्दुल कुद्दोज ने भारत में नेटफ्लिक्स के कंटेंट निवेश का मैनेजमेंट करने वाली इकाई, लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया एलएलपी के दायर एक अन्य आवेदन को भी खारिज कर दिया है. लॉस गैटोस ने तर्क दिया कि मुकदमा चेन्नई में आगे नहीं बढ़ना चाहिए, क्योंकि आवेदक कंपनी मुंबई में थी. हालांकि न्यायाधीश ने वरिष्ठ वकीस पी.एस के पक्ष में फैसला सुनाया. रमन की मदद से गौतम एस.रमन ने कहा कि लॉस गैटोस के आवेदनों में योग्यता की कमी है. अदालत ने वंडरबार फिल्म्स की मांगी गई अंतरिम राहत के संबंध में 5 फरवरी को अगली सुनवाई निर्धारित की.
यह भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन से नयनतारा तक, 2024 में ये साउथ एक्टर्स रहे विवादों में
अंतरिम राहत नेटफ्लिक्स डॉक्यू ड्रामा में नानुम राउडी धान के सीन के इस्तेमाल से संबंधित है. वंडरबार फिल्म्स के निर्देशक श्रेयस श्रीनिवासन ने कहा कि न तो नयनतारा और न ही नेटफ्लिक्स को वंडरबार फिल्म्स की 2015 की फिल्म के बिहाइंड द सीन समेत किसी भी फुटेज का इस्तेमाल करने का अधिकार था, जिसने कि फिल्म का निर्माण किया है. श्रीनिवासन ने आगे कहा, '' नयनतारा ने 27 अगस्त 2014 को वंडरबार फिल्म्स के साथ एक कलाकार समझौते पर साइन किया था, जिसमें फिल्म से जुड़े उनकी परफॉर्मेंस, समानता, नाम और आवाज से संबंधित सभी अधिकार हमेशा के लिए प्रोडक्शन कंपनी को हस्तांतरित कर दिए थे.
जानें पूरा मामला
वंडरबार फिल्म्स ने दावा किया कि डॉक्यू ड्रामा के ट्रेलर में बीटीएस सीन के अनऑथराइज्ड इस्तेमाल का पता चला, जिसके बाद 9 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स को एक नोटिस भेजा दया था. इसके जवाब में डॉक्यू ड्रामा के निर्माता, नेटफ्लिक्स और टार्क स्टूडियोज एलएलपी ने 11 नवंबर 2024 को कहा कि सीन पर्सनल थे और वंडरबार फिल्म्स के द्वारा सीन शूट नहीं किए गए थे. विवाद इसके बाद बढ़ गया. डॉक्यू ड्रामा 18 नवंबर 2024 को रिलीज हुई और उससे पहले सोशल मीडिया पर नयनतारा ने इसको लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और धनुष को उन्होंने एक ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने दो साल तक बार बार वंडरबार फिल्म्स से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के रिक्वेस्ट को लेकर बात की, जो कि उन्हें नहीं मिला था. अपने पत्र में, नयनतारा ने बताया कि डॉक्यू-ड्रामा में 'नानम राउडी धान' के कुछ सेकंड के सीन और गाने शामिल थे क्योंकि इसी फिल्म से उनके पति, निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हुई थी.वहीं, धनुष ने इस मामले में नयनतारा को नोटिस भेज 10 करोड़ रुपये की मांग की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.