फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
साउथ सिनेमा
बीते महीने साउथ की एक फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी थी जिसने खूब तारीफें बटोरीं. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की टक्कर आमिर खान की Sitaare Zameen Par से हुई थी.
धनुष (Dhanush), नागार्जुन (Nagarjuna) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म कुबेरा (Kuberaa) ने जून के आखिर में थिएटर्स में दस्तक दी थी. इस क्राइम थ्रिलर मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया और ये इस साल रिलीज हुई साउथ की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं अब थिएटर में गदर मचाने के बाद फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. आप इसे अब घर बैठे देख सकते हैं.
कुबेरा प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. कहानी से लेकर दमदार एक्टिंग ने लोगों को काफी इंप्रेस किया और फिल्म सराही गई थी. इस फिल्म में मुंबई की अंधेरी गलियों की पड़ताल दिखाई है जो आपके होश उड़ा देगी. कलेक्शन की बात करें तो 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई की थी. इसने भारत में 101 करोड़ कमा लिए हैं, तो वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 133 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: Dhanush से लेकर Rashmika तक, जानें कितनी है Kuberaa Star cast की फीस
इसमें धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा जिम सर्भ और दलीप ताहिल भी अहम रोल में हैं. फिल्म मुंबई के एक इलाके की कहानी को दिखाती है जिसमें कुबेर यानी देवा कल्लम जिसका रोल धनुष ने निभाया है, वो तिरुपति से आया एक व्यक्ति है और एक खतरनाक साजिश में फंस जाता है.
कहानी तब और उलझ जाती है जब जिम सर्भ यानी नीरज मित्रा एक छिपे हुए तेल भंडार की खोज करता है और नागार्जुन जो एक पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक तेज को अपनी योजनाओं में मदद करने के लिए मजबूर करता है. कहानी बेहद दिलचस्प है. आप अब इसे घर बैठे देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Kuberaa से पहले जरूर देखें साउथ की ये जबर फिल्में, कहानियां ऐसी कि खड़े हो जाएंगे रोंगटे
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.