फैट बर्नर पिल की तरह कमर और पेट की चर्बी जला देंगे ये फूड, 7 दिनों का ये वेजिटेरियन डाइट फॉलो करें
PPF में पैसे लगाकर हर महीने कमा सकते हैं 56 हजार रुपये, नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानिए कैसे
जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, एक और आतंकवादी ढेर
...तो हिमाचल प्रदेश देश के नक्शे से गायब हो जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
साउथ सिनेमा
Kubera फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी. इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की सितारे जमीन पर से हुई. कुबेर ने अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
साउथ की कई फिल्में इस महीने रिलीज हुईं जिनमें से एक कुबेर (Kubera) भी थी. पिछले हफ्ते इस फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी थी. इसकी टक्कर आमिर खान की सितारे जमीन (Sitaare Zameen Par) पर से हो रही है. इस क्राइम थ्रिलर में धनुष (Dhanush), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), नागार्जुन (Nagarjuna) और जिम सर्भ (Jim Sarbh) जैसे स्टार्स नजर आए. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. वहीं अब फिल्म ने 5 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पूरा कर लिया है.
सैकनिल्क की मानें तो कुबेर ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को इसने 2.76 करोड़ की कमाई की जिससे भारत में इसका कलेक्शन 64 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं मेकर्स ने ऐलान किया है कि कुबेर ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अभी भी ये बजट जितनी कमाई करने से कुछ कदम दूर है.
ये फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. खबरों की मानें तो ये फिल्म जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Dhanush से लेकर Rashmika तक, जानें कितनी है Kuberaa Star cast की फीस
फिल्म में धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी के अलावा रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल के दमदार रोल देखे गए हैं. इसके निर्देशक और लेखक शेखर कम्मुला हैं. निर्माता सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव हैं.
ये भी पढ़ें: Kuberaa से पहले जरूर देखें साउथ की ये जबर फिल्में, कहानियां ऐसी कि खड़े हो जाएंगे रोंगटे
IMDb ने फिल्म को 7.3 की रेटिंग दी है. फिलहाल इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैं. फिल्म का बजट 120-130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में अभी ये इतना कमाने से चंद कदम दूर है.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.