जब शिबू सोरेन ने बचाई थी नरसिम्हा राव की सरकार, जानिए पूरा किस्सा
शरीर को बीमारियों का घर बना रही डेस्क जॉब! IT वर्कर्स में इसका जोखिम अधिक, जानें सरकार की गाइडलाइंस
Anti Aging Face Pack: चमकती और टाइट स्किन चाहिए? घर पर ऐसे बनाएं एंटी एजिंग फेस पैक
'सिराज असली योद्धा हैं...' Mohammed Siraj के फैन निकले Joe Root, मियां भाई की तारीफ में पढ़ें कसीदे
एंटरटेनमेंट
1.रणवीर सिंह
इंडस्ट्री में अपने रंग-बिरंगे कपड़ों की वजह से मशहूर रणवीर होली के रंगों से कोसों दूर रहते हैं. इसके पीछे की वजह है साफ-सफाई. रणवीर का मानना है कि होली पर खेले जाने वाले रंगों के कारण काफी गंदगी फैल जाती है.
2.जॉन अब्राहम
जॉन को भी होली के त्योहार से कोई खास लगाव नहीं है. उनका मानना है होली के रंगों में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो प्रकृति को भी बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.
3.टाइगर श्रॉफ
होली न खेलने वाले सितारों की लिस्ट में टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं. एक्टर का मानना है कि होली पर पानी की बहुत बर्बादी होती है. इसके अलावा होली के रंगों में केमिकल होने का भी उन्हें बहुत डर रहता है.
4.कृति सेनन
कृति सेनन भी रंगों से दूर ही रहना पसंद करती हैं. हालांकि एक वक्त था जब वह अपने घर में काफी होली खेला करती थीं लेकिन बाद वह उन्होंने होली के रंगों से परहेज कर लिया.
5.करीना कपूर खान
एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि अपने दादा राज कपूर के निधन के बाद उन्होंने होली खेलना छोड़ दिया. हालांकि एक समय था जब पूरे बॉलीवुड में कपूर परिवार की होली काफी मशहूर हुआ करती थीं.
6.रणबीर कपूर
एक्टर रणबीर कपूर ने भी लंबे समय से होली नहीं खेली है. वह रंगों से कोसों दूर रहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के फेमस सॉन्ग बलम पिचकारी की शूटिंग के वक्त भी एक्टर रंगों की वजह से काफी असहज महसूस कर रहे थे.
7.तापसी पन्नू
तापसी अपने माता-पिता के चलते होली से दूरी बनाए रहती हैं. दरअसल एक्ट्रेस के पेरेंट्स कभी भी घर में होली नहीं खेलते यही वजह रही कि उन्होंने भी कभी होली नहीं खेली. तापसी हर होली पर अपने काम में ही व्यस्त रहने की कोशिश करती हैं.