UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
एंटरटेनमेंट
बिग बॉस 18 में आए दिन कुछ न कुछ मसाला आता ही रहता है. इस बार कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा की सलमान खान ने ऐसी डांट लगाई कि वे भीगी बिल्ली बन गए. साथ ही अविनाश चाहत को गंवार कहने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.
बिग बॉस 18 ओटीटी पर दर्शकों का पसंदीदा शो के रूप में सामने आ रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. चैनल की तरफ से शनिवार को नए प्रोमो में दिखाया ज राह है कि सलमान खान शो के प्रतिभागी अविनाश मिश्रा को जमकर डांट लगा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस प्रोमो में सलमान खान कंटेस्टेंट अविनाश को प्रतिभागी चाहत पांडे के साथ किए गलत व्यवहार को लेकर डांटते हैं.
सलमान खान ने पूरे हफ्ते अविनाश के व्यवहार और उनके एक झगड़े में चाहत पांडे के चरित्र हनन के लिए भी उनकी आलोचना की. सलमान को 'विनाश' कहा. यही नहीं अभनेता ने कहा कि आप खुद को भगवान समझते हैं? सलमान ने कहा कि वे फ्रैंक और असभ्य के बीच की पतली रेखा को पार कर रहे हैं. आप कलरफुल इंसान लग रहे थे लेकिन अब ग्रे शेड में नजर आ रहे हैं.
चाहत को कहा था गंवार
बीते दिनों चाहत और अविशान में झगड़ा हुआ. अविनाश ने खाना देना से मना कर दिया. तब चाहत ने नाराज होकर उन पर पानी डाल दिया. अविनाश ने इस एक्ट के जवाब में उन्हें कहा कि 'गंवार, गंवार ही रहता है चाहे कुछ भी कर लो. खुद को गंवार सुनना चाहत को बर्दाशत नहीं हुआ और वह ज्यादा गुस्सा करने लगीं. उनका कहना था कि वह गांव से आती हैं तो उनके बारे में इस तरह की बातें की जा रही हैं. अगले दिन चाहत ने गंवार वाली बात को मुद्दा बनाया और उन्हें घेरा.
गंवार बोलने पर अविनाश ट्रोल, यूजर्स खोज रहे पुराने वीडियो
चाहत और अविनाश पहले भी एक साथ सीरियल में काम कर चुके हैं, लेकिन बिग बॉस 18 में दोनों के बीच झगड़ा होने और अविनाश की तरफ से उन्हें गंवार गरने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अविनाश ने अपनी बैड बॉय की इमेज बना ली है. अविनाश मिश्रा का एक पुराना वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी दोस्त अभिनेत्री भाविका शर्मा के साथ मजाक कर रहे हैं.
"ye gaon walon ke saath photo nahi leta main ,dhul mitti khate hai "
"Ye gaon Wale yaar kahi se bhi aa jate hai"😡
This is the Mentality of Avinash Mishra about village people in real life also,no wonder he called #ChahatPandey gawar.He is spoiled to the core .#BiggBoss18 pic.twitter.com/SaarprksEI— Ꭰ Ꭼ Ꮩ Ꮖ Ꮮ (@devilisreality) October 23, 2024
वीडियो में अविनाश कह रहे हैं- मैं गांव वालों के साथ फोटो नहीं खिंचाता. ढंग के कपड़े पहन के आओ. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.