August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jul 25, 2025, 05:31 PM IST
1.एक था टाइगर
YRF स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी. फिल्म में सलमान और कटरीना कैफ लीड में थे. इसे Amazon Prime Videos पर देख सकते हैं.
2.वॉर
वॉर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. ये Prime Video पर मौजूद है.
3.पठान
पठान फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. दुनियाभर में पठान का डंका बजा था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड धांसू कलेक्शन किया था. ये फिल्म Prime Video पर मौजूद है.
4.धूम
यशराज बैनर तले बनी धूम की तीनों फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही हैं. आप इन तीनों फिल्मों को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
5.वॉर 2
वॉर 2 अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है. फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनके अलावा मूवी में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी.
6.अल्फा
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म एक्ट्रेस बन गई हैं. उनके साथ इस फिल्म में शरवरी भी नजर आएंगी. दोनों इस फिल्म में सुपर-एजेंट की भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं.