August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | Mar 22, 2025, 11:40 AM IST
1.Virat Kohli-Anushka Sharma Wedding
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2013 में एक शैम्पू ब्रांड की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस एड शूट के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जल्द ही उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलने लगी. पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने साल 2017 की 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी की. इस दौरान कपल के परिवार वाले और दोस्त मौजूद थे. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी. वहीं, कपल के अब दो बच्चे है, जिसमें से एक बेटी है और उसका नाम वामिका है और बेटे का नाम अकाय है.
2.Sakshi Agarwal
साउथ एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल कथित तौर पर विराट कोहली की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. हालांकि बताया जाता है कि वर्ल्ड कप से दोनों का रिश्ता टूट गया था.
3.Virat Kohli, Tamannaah Bhatia
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग भी विराट कोहली का नाम जुड़ा था. दरअसल साल 2012 में दोनों एक एड में नजर आए थे और तभी से उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि दोनों ने इन खबरों को महज अफवाह कहा था.
4.Sanjana Galrani, Virat Kohli
लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस संजना गलरानी का नाम भी शामिल है, जो कि कई बार विराट कोहली के साथ 2011 के IPL में नजर आई हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें भी कई बार सामने आई हैं, लेकिन इसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. एक्ट्रेस ने डेटिंग की अफवाहों को खारिज कर दिया था.
5.Sarah Jane Dias
2007 की मिस इंडिया रह चुकी सारा जेन डायस के साथ भी विराट का नाम जुड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 2011 में अलग हो गए थे.
6.Izabelle Leite
लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लीट भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और इजाबेल ने 2012 से 2014 तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
7.Virat Kohli
बता दें कि आज से IPL 2025 शुरू हो रहा है. जिसमें से विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगी.