UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Jun 19, 2025, 12:06 PM IST
1.शहनाज गिल ने सलवार सूट पहनकर बिखेरा जलवा
शहनाज गिल ने फिर से अपनी कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वो इस बार देसी अंदाज में सूट पहने नजर आईं. उनकी अदाओं पर फैंस का दिल आ गया है. लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
2.शहनाज गिल लेटेस्ट रील
शहनाज गिल ने एक रील भी पोस्ट की है जिसमें उनके साथ पंजाब के मशहूर एक्टर गिप्पी ग्रेवाल भी हैं. दोनों जल्द ही साथ में एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों सिंह वर्सेज कौर 2 की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.
3.शहनाज गिल फैन फॉलोइंग
शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इंस्टा पर उनके 18.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद से देशभर में लोग उन्हें पहचानने लगे और धीरे धीरे उनके फैंस काफी बढ़ गए हैं.
4.शहनाज गिल नेटवर्थ
MensXP की रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज गिल की नेटवर्थ 25-33 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ है. 2020 में एक्ट्रेस की नेटवर्थ 8 करोड़, 2021 में 16 करोड़ और 2022 में 29 करोड़ थी.
5.शहनाज गिल फिल्में
शहनाज ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया था. फिल्म भले ही नहीं चली पर बॉलीवुड में शहनाज की गाड़ी चल पड़ी. वो इसके बाद थैंक्यू फॉर कमिंग में दिखीं. उनकी झोली में कई और बॉलीवुड मूवीज भी हैं.