August Grah Gochar 2025: अगस्त आते ही चमक जाएगी इन 4 राशियों के लोगों की किस्मत, कदम चूमेगी सफलता
Lionel Messi करेंगे 14 साल बाद भारत का दौरा, विराट-रोहित साथ खेलेंगे मैच; इतनी होगी टिकट की कीमत
जब भारत ने अमेरिकी ताकत को दी चुनौती, इतिहास की ये घटनाएं हैं गवाही
Diabetes Upay: डायबिटीज के मरीज मानसून में कैसे रखें शुगर कंट्रोल? जानिए बेस्ट आयुर्वेदिक उपाय
Home Loan: होम लोन लेते समय की ये गलतियां तो 20 की जगह 33 साल तक भरनी पड़ेगी EMI
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Apr 11, 2025, 09:08 PM IST
1.Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना ने फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्ट्रेस को साउथ के बाद हिंदी सिनेमा में भी खूब प्यार मिला. इसके बाद वो एनिमल और छावा जैसी सुपरहिट मूवी में दिखीं. आखिरी बार उन्हें सलमान खान के साथ सिकंदर में देखा गया था. इस फिल्म के लिए उन्होंने 5 करोड़ की भारी भरकम फीस ली थी.
2.Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड में पहली फिल्म चांद सा रोशन चेहरा था जो 2005 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वो कई हिंदी फिल्मों में दिखीं. एक्ट्रेस को स्त्री 2 में देखा गया और उनका गाना आज की रात काफी चर्चा में रहा. खबरों की मानें तो वो एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ रुपये की फीस लेती हैं.
3.Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु भले ही किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं पर वो 2 हिंदी वेब सीरीज़ कर चुकी हैं. हिंदी में उनकी पहले सीरीज द फैमिली मैन 2 थी. इसके बाद वो सिटाडेल हनी बनी में नजर आईं. खबरों की मानें तो सिटाडेल के लिए सामंथा ने करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
4.Pooja Hegde
पूजा हेगड़े की पहली बॉलीवुड फिल्म मोहनजोदड़ो थी जिसमें वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आईं. ये फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी पर फ्लॉप रही. इसके बाद वो हाउसफुल 4, सर्कस, किसी का भाई किसी की जान में दिखीं. आखिरी बार उन्हें शाहिद का साथ देवा में देखा गया. इसके लिए उन्होंने 3.5 से 4 करोड़ रुपये ली है.
5.Kajal Aggarwal
काजल अग्रवाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘क्यूं! हो गया न…’ से किया था. इसके बाद उन्होंने साउथ में रुख किया और कई हिट फिल्में दी. उन्हें सिंघम में भी देखा गया था. हाल ही में वो सिकंदर में नजर आईं. इसके लिए उन्होंने 3 करोड़ के करीब फीस ली है.