UP News: ड्रोन से डर फैलाने वालों पर योगी सरकार का वार, NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | Oct 06, 2023, 10:26 PM IST
1.Gadar shooting in Lucknow
गदर: एक प्रेम कथा (2001) और गदर 2 (2023), दोनों ही शहर में बड़े पैमाने पर शूट की गई हैं. पहली फिल्म में पाकिस्तान के लाहौर वाले पार्ट की शूटिंग लखनऊ में ही हुई थी. इसमें लाल पुल और ला मार्टिनियर कॉलेज दिखाया गया है.
2.Thank you for coming box office report
भूमि पेडनेकर के लीड रोल वाली ये फिल्म कंप्लीट वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही है. इस सेक्स कॉमेडी को लोगों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. पहले दिन मुश्किल से 1 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद है कि वीकेंड भी इसका सुस्त ही रहने वाला है.
3.The Vaccine War box office report
विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' का हाल बेहाल है. फिल्म शुरुआत से ही ऑडियंस पर अपनी पकड़ बनाने में असफल रही है. कुल मिलाकर इसने 8.59 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि वीकेंड पर भी ज्यादा उम्मीद नहीं है.
4.Dono box office report
सनी देओल के बेटे राजवीर देओले की डेब्यू फिल्म 'दोनों' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आई. खबरों की मानें तो 20 करोड़ के बजट में बनी 'दोनों' पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
5.Jawan
जवान ने दुनियाभर में 1100 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 730 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. शाहरुख खान की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
6.Fukrey 3 box office report
28 सितंबर को रिलीज हुई ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मंजोत सिंह की फुकरे 3 अपनी बजट की कमाई पहले पांच दिनों में हासिल कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 82.75 करोड़ रहा तो वहीं 74.25 करोड़ भारत में कमाए. उम्मीद है फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाल करेगी.
7.Mission Raniganj
अक्षय कुमार की 2023 की फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू भी रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है. यह मूवी 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने के दौरान बाढ़ग्रस्त कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए गए एक मिशन के बारे में है. फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाई है, जो एक खान इंजीनियर है जिसने बचाव अभियान में अहम भूमिका अदा की. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
8.Chandramukhi 2 box office report
चंद्रमुखी 2 ने भारत में 34.55 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में 45 करोड़ ये आकंडा पहुंच गया है. ये फिल्म वीकेंड में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाएगी.