बॉलीवुड
सौभाग्या गुप्ता | May 30, 2025, 08:35 PM IST
1.हेरा फेरी 3 को लेकर खूब हो रही चर्चा
हेरा फेरी फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर काफी बज है. हाल ही में परेश रावल के अचानक फिल्म से बाहर होने के बाद इसका भाग्य खतरे में आ गया है. लोगों को मन में सवाल है कि अगर परेश बाबूराव का रोल नहीं निभाएंगे तो इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी में उनकी जगह कौन ले पाएगा.
2.फिर हेरा फेरी
हेरा फेरी की सक्सेस के बाद 2006 में इसका दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी रिलीज हुआ था. इसमें खूब कॉमेडी है और इसने लोगों के दिलों में जगह बनाई. इसमें भी अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी नजर आई थी. फिल्म यूट्यूब पर है.
3.ओह माय गॉड
फिल्म जियो हॉटस्टार पर है. 2012 में आई इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिला है. परेश रावल ने इसमें कांजी लालजी मेहता का रोल निभाया. वहीं अक्षय ने फिल्म में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी. उनकी जोड़ी बेजोड़ थी.
4.भूल भुलैया
2007 में आई फिल्म भूल भुलैया हिट रही. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल के अलावा शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीशा पटेल जैसे स्टार्स नजर आए. ये फिल्म भी सुपरनैचुरल थ्रिलर मूवी है.
5.वेलकम
वेलकम एक लाजवाब कॉमेडी ड्रामा है. इसे बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है. ये जियो सिनेमा पर है. फिल्म में अक्षय, परेश, नाना पाटेकर, अनिल कपूर और कटरीना कैफ जैसे सितारे थे.